आरसीबी कोच मालोलन रंगराजन ने पाटीदार की कप्तानी और स्पिन जोड़ी सुयश-क्रुणाल पर जताया भरोसा

WhatsApp Channel Join Now
आरसीबी कोच मालोलन रंगराजन ने पाटीदार की कप्तानी और स्पिन जोड़ी सुयश-क्रुणाल पर जताया भरोसा


आरसीबी कोच मालोलन रंगराजन ने पाटीदार की कप्तानी और स्पिन जोड़ी सुयश-क्रुणाल पर जताया भरोसा


नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरे मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के स्पिन गेंदबाजी कोच मालोलन रंगराजन ने कप्तान राजत पाटीदार के खेल कौशल और उनकी कप्तानी दक्षता पर भरोसा जताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सुयश शर्मा और क्रुणाल पांड्या की स्पिन जोड़ी के जादू पर विश्वास जताया है।

राजत पाटीदार की कप्तानी पर रंगराजन ने कहा, एक बड़े फ्रेंचाइजी की कमान संभालने का जिम्मा रजत को दिया गया और उन्होंने हर मौके पर खुद को साबित किया है। चाहे दबाव कम हो या अधिक, उन्होंने बेहद शांत और स्पष्ट सोच के साथ निर्णय लिए हैं। उनके गेंदबाजों को घुमाने के तरीके ने दिखा दिया कि उनमें नेतृत्व करने की शानदार क्षमता है। हमें उम्मीद है कि टूर्नामेंट के बाकी हिस्से में भी वह इसी तरह शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगे।

देवदत्त पडिक्कल की भूमिका और प्रदर्शन पर रंगराजन ने कहा कि जब वह पहले आरसीबी के साथ थे, तब उन्होंने लगभग 500 रन बनाए थे। पिछले तीन साल उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहे, लेकिन इस बार नीलामी में हमने एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत के हिसाब से उन्हें चुना। उनके साथ पहले का काम करने का अनुभव भी हमारे लिए फायदेमंद रहा। टीम प्रबंधन ने उन्हें उनकी भूमिका को लेकर स्पष्टता दी और देवदत्त ने अपनी तकनीकी व रणनीतिक समझ पर खूब मेहनत की। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में भी शानदार बल्लेबाज़ी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी है।

वहीं, टीम के स्पिन आक्रमण को लेकर कोच मालोलन ने कहा कि सुयश शर्मा और क्रुणाल पांड्या जबरदस्त विकल्प बनकर उभरे हैं। वो टीम के लिए एक एसेट हैं और उनके प्रदर्शन से टीम को लगातार फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि सुशल की तेज गति और दोनों किनारों से बल्ला चीरने की क्षमता उन्हें खास बनाती है। सुयश जल्दी ही एक जाना-पहचाना नाम बन जाएगा, इस पर हमें पूरा भरोसा है। वहीं, क्रुणाल पंड्या ने भी अपने एक्शन में बदलाव कर गेंद को ज्यादा घुमाने और फ्लो के साथ गेंदबाजी करने की कला विकसित की है। क्रुणाल को लेकर उन्होंने रहस्यमय अंदाज़ में कहा कि उनका एक खास मिशन है, जिसे सीजन के अंत में सब देखेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story