आईपीएल 2025: क्लासेन टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे महंगे रिटेन खिलाड़ी बने

WhatsApp Channel Join Now
आईपीएल 2025: क्लासेन टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे महंगे रिटेन खिलाड़ी बने


नई दिल्ली, 1 नवंबर (हि.स.)। हेनरिक क्लासेन ने नीलामी से पहले किसी आईपीएल टीम द्वारा रिटेन किए गए सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में एक नया मानक स्थापित किया है।

गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिकॉर्ड तोड़ 23 करोड़ रुपये में क्लासेन को रिटेन करने की पुष्टि की, जो इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2017 में विराट कोहली को रिटेन करने के लिए 17 करोड़ रुपये खर्च किये थे।

क्लासेन ने 2024 के सीजन में हैदराबाद के फाइनल तक पहुँचने में अहम भूमिका निभाई, उन्होंने 16 मैचों में 171.07 की शानदार स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए।

33 वर्षीय दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी वैश्विक स्तर पर टी20 लीग में शानदार फॉर्म में हैं, जिससे फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट में उनकी स्थिति मज़बूत हुई है।

कोहली को आगामी आईपीएल सीजन से पहले आरसीबी ने 21 करोड़ का रिटेंशन दिया, जो निर्धारित स्लैब से तीन करोड़ ज़्यादा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन को भी 21 करोड़ रुपये की रिटेंशन फीस दी गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story