आईपीएल 2024: गुजरात टाइटंस के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए कप्तान शुभमन गिल

आईपीएल 2024: गुजरात टाइटंस के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए कप्तान शुभमन गिल
WhatsApp Channel Join Now
आईपीएल 2024: गुजरात टाइटंस के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए कप्तान शुभमन गिल


नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से पहले, गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान शुभमन गिल सोमवार को फ्रेंचाइजी के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे।

गुजरात स्थित फ्रेंचाइजी के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल ने आईपीएल 2024 से पहले टीम में शामिल होने पर 24 वर्षीय खिलाड़ी के भव्य स्वागत की तस्वीरें साझा कीं।

जीटी ने एक्स पर लिखा, घर में आपका स्वागत है कैप्टन गिल! हमारा कप्तान आधिकारिक तौर पर मैदान पर उतर गया है।

पिछले साल की उपविजेता गुजरात टाइटंस की टीम 24 मार्च को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ अहमदाबाद में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

गुजरात के साथ दो शानदार सीज़न के बाद स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में वापस लौट आए हैं। पांड्या इस बार रोहित शर्मा की जगह मुंबई का नेतृत्व करेंगे, जबकि शुभमन गिल ने गुजरात की कप्तानी संभाली है। उसी दिन, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स जयपुर भी अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

आईपीएल 2024 के लिए गुजरात टाइटंस (जीटी) की टीम: अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शुबमन गिल विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मिंज।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story