अंतर सचिवालय टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी : सचिवालय विंग्स और बुल्स ने दर्ज की जीत

अंतर सचिवालय टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी : सचिवालय विंग्स और बुल्स ने दर्ज की जीत
WhatsApp Channel Join Now
अंतर सचिवालय टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी : सचिवालय विंग्स और बुल्स ने दर्ज की जीत


देहरादून, 10 मार्च (हि.स.)। देहरादून स्थित महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में अंतर सचिवालय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता (चैंपियंस ट्रॉफी) के अंतर्गत रविवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में सचिवालय विंग्स ने सचिवालय लायंस को 74 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया, जबकि दूसरे मैच में बुल्स ने टीम हरिकेन को 5 विकेट से हरा दिया।

महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले मैच में सचिवालय विंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 07 विकेट के नुकसान पर कुल 181 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। टीम की ओर से दिनेश ने 52 एवं सुंदर ने 18 रन बनाए। सचिवालय लायंस की तरफ से गेंदबाजी में अरुण और प्रमोद ने 02-02 विकेट लिए।

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय लायंस की टीम 19 ओवरों में 107 रन पर ही ढेर हो गई और 74 रनों के बड़े अंतर से मैच हार गई। टीम के लिए सोमपाल ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। टीम का अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाया। सचिवालय विंग्स की ओर से संजय ने 3 और देवेंद्र सिंह ने 4 विकेट लिए।

मैच में शानदार प्रदर्शन करने पर देवेंद्र सिंह रावल को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया, जबकि फाइटर ऑफ द मैच का अवॉर्ड सोमपाल को दिया गया।

दिन का दूसरा मैच हरिकेन एवं बुल्स के बीच खेला गया। हरिकेन पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवरों में मात्र 82 रन पर ही ऑलआउट हो गई। टीम के लिए अनुज चमोली ने 31 रन बनाए। इसके अलावा टीम की बल्लेबाज पूरी तरह साधारण रही। बुल्स की ओर से विक्की और मुकेश रावत ने 2-2 विकेट लिए।

83 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बुल्स की टीम ने इसे 13 ओवरों में 05 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और पांच विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। टीम के लिए अमित तोमर ने 24 और विक्की ने 22 रन बनाए। हरिकेन की ओर से सुनील ने 04 विकेट लिए।

मैच में अच्छा प्रदर्शन करने पर विक्की को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया, जबकि फाइटर ऑफ द मैच का अवॉर्ड सुनील को दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन्द्र/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story