अंतर सचिवालय टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी: पैंथर्स, बुल्स, ए और डेंजर ने दर्ज की जीत

अंतर सचिवालय टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी: पैंथर्स, बुल्स, ए और डेंजर ने दर्ज की जीत
WhatsApp Channel Join Now
अंतर सचिवालय टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी: पैंथर्स, बुल्स, ए और डेंजर ने दर्ज की जीत


देहरादून, 6 मार्च (हि.स.)। अंतर सचिवालय टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे दिन आज पैंथर्स, बुल्स, ए और डेंजर ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की।

महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड रायपुर देहरादून में आज खेले गए पहले मैच में पैंथर्स ने सचिवालय क्लासिक को 38 रन से हराया। मैच में टीम पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 08 विकेट के नुकसान पर कुल 150 रन बनाए। पैंथर्स के लिए जगमोहन ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 51 रन बनाए। सचिवालय क्लासिक की तरफ से परमजीत ने 04 विकेट लिए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्लासिक की टीम कुल 19.5 ओवरों में 112 रन पर सिमट गई। क्लासिक के लिए नीरज गिरी ने 20 रन बनाए। पैंथर्स के लिए तरुण, प्रमोद, जगमोहन ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच जगमोहन को दिया गया।

बलूनी ग्राउंड खेले गए दिन के दूसरे मैच में बुल्स ने ईगल्स को 46 रनों से हरा दिया। बुल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 162 रन बनाए। सुधांशु राणा ने तूफानी 54 बनाए। यशवंत और तेजपाल ने 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईगल्स की टीम 9 विकेट पर 116 रन ही बना सकी। देवेंद्र ने 43, भूपेंद्र ने 35 रन बनाए। नरेंद्र ने 3 और मुकेश ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच नरेंद्र सिंह को दिया गया।

महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे मैच में सचिवालय ए ने रॉयल स्ट्राइकर्स को 6 विकेट से हरा दिया। रॉयल स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में कुल 116 रन बनाए। पुष्पेंद्र ने सर्वाधिक 37 और सूर्य प्रताप ने 25 रन बनाए। ए की ओर से टिकराज ने कुल 3 विकेट और हरीश सैनी ने 2 लिए।

ए ने लक्ष्य 17.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। आशुतोष ने शानदार 39 और टी एच खान ने 34 रन बनाए। विवेक नैनवाल ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच टिकराज को दिया गया।

बलूनी ग्राउंड में खेले गए चौथे और आखिरी मैच में डेंजर ने राइजिंग को 67 रन से हराया। डेंजर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 177 रन बनाए। फाजिल ने शानदार 46 रन बनाए। अजय, ऋषभ, शुभम, राहुल, रोहित ने 1-1 विकेट लिए।

जवाब में राइजिंग की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 09 विकेट खोकर 110 रन ही बना पाए। रोहित ने 27 रन बनाए। फाजिल, राकेश जोशी और मनोज ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच मुहम्मद फाजिल को दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story