अंतर सचिवालय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2 मार्च से, 15 टीमें लेंगी हिस्सा

अंतर सचिवालय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2 मार्च से, 15 टीमें लेंगी हिस्सा
WhatsApp Channel Join Now
अंतर सचिवालय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2 मार्च से, 15 टीमें लेंगी हिस्सा


देहरादून, 24 फ़रवरी (हि.स.)। अंतर सचिवालय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट “चैंपियंस ट्रॉफी” 2024 का आयोजन 2 मार्च से किया जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैच महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड, दून बलूनी क्रिकेट ग्राउंड और राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस बार टूर्नामेंट में कुल 15 (13 पुरुष एवं 2 महिला) टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा। आयोजकों ने शनिवार को उक्त जानकारी दी।

सचिवालय क्लब की नई गठित कार्यकारिणी इस साल अंतर सचिवालय टी-20 ट्रॉफी, कॉस्को बाल टूर्नामेंट, मोनाल कप (पुरुष/महिला) आयोजित कर चुकी है और चैंपियंस ट्रॉफी इस वित्तीय वर्ष का आखिरी टूर्नामेंट होगा, जिसमे लगभग 250 कार्मिक प्रतिभाग करेंगे।

क्लब द्वारा इसे भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए तैयारी जोरों शोरों पर हैं। सचिवालय कार्मिको/अधिकारियों में इस टूर्नामेंट को लेकर बहुत उत्साह देखा जा रहा है। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story