अंतर सचिवालय टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी: सुपर किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में बुल्स को हराया

अंतर सचिवालय टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी: सुपर किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में बुल्स को हराया
WhatsApp Channel Join Now
अंतर सचिवालय टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी: सुपर किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में बुल्स को हराया


देहरादून, 11 मार्च (हि.स.)। महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड पर सोमवार को अंतर सचिवालय टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी के तहत खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में सुपर किंग्स ने बुल्स को 3 विकेट से हरा दिया।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बुल्स की टीम 19.2 ओवरों में 128 रनों पर ऑल आउट हो गई। बुल्स के लिए मुकेश ने 36 और सुनील ने 19 रन बनाए। सुपर किंग्स की तरफ से ललित नौटियाल ने 04 विकेट लिए।

जवाब में सुपर किंग्स की टीम ने 16.2 ओवरों मे 07 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। किंग्स की ओर से मनदीप ने शानदार 47 और अमीन सिंह ने 26 रन बनाए। विक्की और मुकेश ने 2-2 विकेट लिए।

मैन ऑफ द मैच ललित नौटियाल को दिया गया, जबकि फाइटर ऑफ द मैच मुकेश रावत को दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story