अंतर सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मैच में वारियर्स ने बुल्स को हराया
देहरादून, 4 मार्च (हि.स.)। महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड रायपुर देहरादून में सोमवार से शुरु हुए अंतर सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मैच में वॉरियर्स ने बुल्स को 22 रन से हरा दिया।
उद्घाटन मैच में बुल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। वॉरियर्स की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए पवन असवाल (32) और जितेंद्र (23) की उम्दा पारियों की बदौलत सभी विकेट खोकर 19.2 ओवरों में 136 रन बनाए। बुल्स की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए नरेंद्र ने 5 विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बुल्स की टीम 18 ओवरों में 114 रन पर सिमट गई। बुल्स की ओर से नवीन ने 25, विकी ने 21 एवम सुधांशु ने 19 रन बनाए। वहीं, वारियर्स की ओर से अजीत ने 4 और जितेंद्र ने 2 विकेट लिए।
फाइटर ऑफ द मैच नरेंद्र को और मैन ऑफ द मैच अजीत शर्मा को दिया गया।
वहीं, बलूनी ग्राउंड में खेले गए आज के दूसरे मैच में पैंथर्स ने रॉयल स्ट्राइकर्स को 40 रनों से शिकस्त दी। पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 187 रन बनाए। अमित नेगी ने तूफानी 50 व अंकुश ने 40 रन बनाए। मुकुल पांडे और प्रदीप आगरी ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल स्ट्राइकर्स की टीम 18.2 ओवर में 147 रनों पर सिमट गई। प्रदीप आगरी ने 69 और सूर्य प्रताप ने 21 रन बनाए। अंकुश बिजलवान ने 4 विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच अंकुश को और फाइटर ऑफ द मैच प्रदीप आगरी को दिया गया।
टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में अनिल जोशी, अध्यक्ष, सचिवालय क्रिकेट क्लब, राजेंद्र रतूड़ी, सचिव, क्रिकेट क्लब, विनोद शर्मा, गणेश नौटियाल, मनोज, रवि, अतुल आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।