अंतर सचिवालय टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल: महिला वर्ग में सचिवालय एवेंजर्स और पुरुष में वॉरियर ने दर्ज की जीत
देहरादून, 17 मार्च (हि.स.)। देहरादून के महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को अंतर सचिवालय टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी के पुरुष एवं महिला वर्ग के खिताबी मुकाबले खेले गए। महिलाओं में सचिवालय एवेंजर्स ने तथा पुरुष वर्ग फाइनल में वॉरियर ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।
महिलाओं का फाइनल मैच 15-15 ओवरों का खेला गया। मैच में सचिवालय रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ सचिवालय एवेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 15 ओवर में 04 विकेट पर 86 रन बनाए। टीम के लिए नीलम ने 24 और सुभाषिनी ने 22 रन बनाए। सचिवालय रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से गेंदबाजी में रजनीश ने 02 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स की टीम 75 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए अल्पना जोशी ने 19, रजनीश ने 17 रन बनाए। एवेंजर्स की तरफ से सुभाषिनी और ज्योति ने 02-02 विकेट लिए। इस तरह एवेंजर्स ने 11 रन से फाइनल मैच अपने नाम कर लिया।
फाइनल में दमदार प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुभाषिनी को दिया गया, जबकि फाइटर ऑफ द मैच रजनीश को दिया गया।
पुरुष फाइनल
पुरुष वर्ग का फाइनल मैच वॉरियर और विंग्स के बीच खेला गया। विंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 08 विकेट पर 143 रन बनाए। टीम के लिए सुंदर ने 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉरियर की टीम ने 16.3 ओवरों में 03 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। टीम के लिए दीपक शर्मा ने 51 और जितेंद्र ने 44 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। विंग्स की ओर से संजय और सुंदर ने 1-1 विकेट लिया। इस तरह वॉरियर ने 07 विकेट से फाइनल मैच जीत लिया।
फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अजीत शर्मा को दिया गया, जबकि फाइटर ऑफ द मैच का अवॉर्ड सुंदर को दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन्द्र/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।