भद्रवाह में लड़कों और लड़कियों के लिए अंतर-विद्यालय क्षेत्रीय स्तरीय टूर्नामेंट का हुआ समापन
भद्रवाह, 1 जून (हि.स.)। युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित अंडर 14, अंडर 17 लड़के और लड़कियों के लिए कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, रस्साकशी, योग, क्रिकेट, एथलेटिक्स के विषयों के लिए अंतर-विद्यालय क्षेत्रीय स्तरीय टूर्नामेंट का शनिवार को भद्रवाह में समापन हुआ।
यह टूर्नामेंट 27 मई, 2024 को शुरू हुआ और इसमें जोन भद्रवाह के 35 सरकारी और निजी स्कूलों के कुल 1217 लड़के और 635 लड़कियों ने भाग लिया। समापन दिवस पर मेजबान स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. नजीर अहमद मुख्य अतिथि थे जबकि जेडईओ शफीक अली विशिष्ट अतिथि थे।
इस अवसर पर एनसीसी कमांडेंट आरिफ रैना और अन्य अधिकारी/कर्मचारी भी मौजूद थे। मुख्य अतिथि डॉ. नजीर अहमद ने आयोजकों और भाग लेने वाले स्कूलों की खेल कौशल, टीमवर्क और समर्पण के प्रदर्शन के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षा मास्टर्स, शारीरिक शिक्षा शिक्षकों और आरईके की कड़ी मेहनत स्कूलों के प्रदर्शन में झलकती है जिन्होंने फिनिश पोडियम पर स्थान हासिल किया।
मुख्य अतिथि डॉ. नजीर अहमद ने शारीरिक गतिविधि के महत्व पर जोर दिया और छात्रों से आग्रह किया कि वे स्कूल के बाद घर पर ही खेलें और खेल गतिविधियों में शामिल हों ताकि वे अपने मोबाइल फोन से चिपके रहने से दूर रहें। मैचों का संचालन तकनीकी समितियों द्वारा किया गया जिसमें खेल भौतिकी शिक्षा मास्टर्स, शारीरिक शिक्षा शिक्षक और आरईके शिक्षक शामिल थे जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में निष्पक्ष खेल और प्रतिस्पर्धी भावना सुनिश्चित की।
हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।