अंतरविद्यालयीन रस्साकसी प्रतियोगिता संपन्न
मुरादाबाद, 7 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आरएस अकैडमी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय इंटर स्कूल रस्साकसी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। इसमें मुरादाबाद के दस स्कूलों की 20 टीमों के लगभग 250 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आरएस अकैडमी के डायरेक्टर डॉ जी कुमार ने किया। प्रतियोगिता तीन ग्रुप में अंडर 17, 18 व 19 बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजित हुई। जिसमें बालक वर्ग में ओवरऑल प्रथम स्थान पर जेसीएम स्कूल, दूसरे स्थान पर आरँस इटरनेशनल स्कूल व तीसरे स्थान पर मोदी एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल रहा। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर आरआर नेशनल, दूसरे स्थान समर नेशनल स्कूल व तीसरे स्थान पर कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल की टीम रही।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

