पतंजलि ऋषिकुल में अंतरविद्यालयी खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ

WhatsApp Channel Join Now
पतंजलि ऋषिकुल में अंतरविद्यालयी खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ


प्रयागराज, 23 अगस्त (हि.स.)। पतंजलि ऋषिकूल विद्यालय में पांच दिवसीय अंतरविद्यालयी खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह विद्यालय में हुआ। इस में प्रयागराज जिले के सीबीएसई एवं आईसीएसई के 21 विद्यालयों से आई हुई टीमों में बास्केटबॉल में बालक वर्ग में 8 टीम, बालिका वर्ग में 6 टीम, वॉलीबॉल में बालक वर्ग में 8 टीम एवं योग में 50 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। यह प्रतियोगिता 23 से 27 अगस्त तक चलेगी।

मुख्य अतिथि प्रयागराज की क्षेत्रीय खेल अधिकारी विमला सिंह ने कहा कि आज के विजेताओं को बधाई हो, चाहे आपने पदक जीता हो या नहीं, आप सभी विजेता हैं। लम्बे समय में खेल और एथलेटिक्स में आपकी सक्रिय और निरंतर भागीदारी आपको फिटनेस, कल्याण और खुशी के मामले में समृद्ध लाभ देगी। शिक्षा सर्वांगीण विकास के लिए होती है और स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। अतः खेल का हमारे जीवन मे बहुत महत्व है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने अपने सम्बोधन में विद्यालय की खेल गतिविधियों एवं छात्रों की उपलब्धियों की संक्षिप्त रिपोर्ट साझा की। उन्होंने स्वस्थ शरीर के लिए खेल की महता का प्रतिपादन करते हुए कहा कि हमें खेल भावना को जीवन में अपनाना चाहिए।

विद्यालय की उपाध्यक्ष डॉ.कृष्णा गुप्ता ने समस्त विद्यालय परिवार को बधाई दी। उन्होंने खेल के महत्व को बताते हुए अनुशासन और परिश्रम पर बल दिया तथा सफल होने की शुभकामनाएं दी। विद्यालय की निदेशिका रेखा बैद एवं सचिव यशोवर्धन ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम एवं उनके द्वारा खेल प्रतिस्पर्धाओं में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करने के उत्साह एवं लगन की सराहना की तथा सदैव उत्तरोत्तर उन्नति के मार्ग में आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया।

पांच दिवसीय अंतरविद्यालयीय खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत बास्केटबॉल टीम के मैच से हुई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि, वरुण वेवरेज से डीजीएमएचआर, अरुण सतपति, डीजीएम टेक्निकल, श्रीमती प्रेरणा कपूर, उपक्षेत्रीय खेल अधिकारी देवी प्रसाद, महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पनाडे, गंगा गुरुकुलम की प्रधानाचार्या माधुरी श्रीवास्तव, विद्यालय के प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह, 21 विद्यालयों से आए हुए पीटीआई और कोच, अभिभावकगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / पवन कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story