कबड्डी प्रतियोगिता में सेंट मेरी अगवानपुर अव्वल
मुरादाबाद, 26 नवम्बर (हि.स.)। कांशीराम नगर स्थित सेंट मीरा अकादमी में दो दिवसीय अंतर्विद्यालीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण रविवार को सम्पंन हुआ। इस अवसर पर सभी विजयी छात्रों को मेडल पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में मुरादाबाद के 14 विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुरादाबाद विभाग के प्रचारक वतन कुमार और विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह रहीं।
मुख्य अतिथि वतन कुमार, विशिष्ट अतिथि ज्योति सिंह, स्कूल प्रबंधक कैप्टन अमिताभ, अर्चना प्रकाश, अक्षरी प्रकाश और पर्णिका प्रकाश द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षिक और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
अंतर्विद्यालीय एकदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में 19 वर्षीय बालक वर्ग के अंतर्गत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सेंट मेरी अगवानपुर के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान सेंट मीरा अकादमी कांशीराम नगर ब्रांच के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया।
विद्यालय की निर्देशिका अक्षरी प्रकाश ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा की और कहा कि खेलों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और टीम बिल्डिंग जैसे गुणों का विकास होता है। खेलों में भाग लेने से विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होते हैं। जीवन में खेलों में भाग लेना अत्यंत महत्वपूर्ण है। खेल विद्यार्थियों को मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक रूप से मजबूत बनाता है। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या पारुल अग्रवाल ने अतिथियों और प्रतियोगिता में आए सभी नवागन्तुक विद्यार्थियों, रेफरीज और कोचस आदि सभी का आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।