बीएचयू में अंतर संकाय हैंडबॉल टूर्नामेंट शुरू, सोशल साइंस फैकेल्टी ने पहला मैच जीता

WhatsApp Channel Join Now
बीएचयू में अंतर संकाय हैंडबॉल टूर्नामेंट शुरू, सोशल साइंस फैकेल्टी ने पहला मैच जीता


बीएचयू में अंतर संकाय हैंडबॉल टूर्नामेंट शुरू, सोशल साइंस फैकेल्टी ने पहला मैच जीता


वाराणसी, 15 अक्टूबर (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में मंगलवार से अंतर संकाय हैंडबॉल टूर्नामेंट की शुरूआत हुई। प्रतियोगिता में पहला मैच वाणिज्य संकाय और सामाजिक विज्ञान संकाय के बीच, दूसरा मैच विज्ञान संस्थान और डीएवी कालेज के बीच में खेला गया। पहले मैच में सामाजिक विज्ञान संकाय ने कॉमर्स फैकल्टी को जबरदस्त मात देते हुए 22-3 से हराया। वहीं, दूसरा मैच विज्ञान संस्थान और डीएवी के बीच खेला गया जिसमें विज्ञान संस्थान ने डीएवी कालेज को 21-7 के स्कोर से पराजित किया।

प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मनोविज्ञान विभाग, एमेरिटस प्रोफेसर एवं विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के पूर्व महासचिव प्रो. ए.पी. सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रो. सिंह ने खेल को खेल की भावना से खेलने की नसीहत देते हुए खेल को छात्रों के सर्वांगीण विकास की कुंजी भी बताई। इस अवसर पर प्रोफेसर बी.सी. कापड़ी (महासचिव, विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद) ने खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story