बसंतकुंज, जालंधर, रानीपुर, नोएडा, लखनऊ, बंगलूरू दक्षिण, नुमालीगढ़ और गुरुग्राम अंतिम आठ में

बसंतकुंज, जालंधर, रानीपुर, नोएडा, लखनऊ, बंगलूरू दक्षिण, नुमालीगढ़ और गुरुग्राम अंतिम आठ में
WhatsApp Channel Join Now


बसंतकुंज, जालंधर, रानीपुर, नोएडा, लखनऊ, बंगलूरू दक्षिण, नुमालीगढ़ और गुरुग्राम अंतिम आठ में


--इंटर डीपीएस नेशनल बॉस्केटबाल टूर्नामेंट का शुभारम्भ

प्रयागराज, 24 नवम्बर (हि.स.)। दिल्ली पब्लिक स्कूल की इंटर डीपीएस बालिका नेशनल बॉस्केटबाल टूर्नामेंट में वसंतकुंज, जालंधर, रानीपुर, नोएडा, लखनऊ, बंगलूरू दक्षिण, नुमालीगढ़ और गुरुग्राम ने अंकों के आधार पर अंतिम आठ में जगह बना ली है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल नैनी में शुक्रवार से शुरू हुई में लीग मैच में बेंगलुरु दक्षिण ने रानीपुर को 63-10, रांची ने गुरुग्राम को 40-39, जालंधर ने प्रयागराज को 23-6, नुमालीगढ़ ने जालंधर को 26-14, बेंगलुरु दक्षिण ने रोहिणी को 51-3, नोएडा ने रांची को 34-20, वसंत कुंज ने लखनऊ को 53-40, नुमालीगढ़ ने प्रयागराज को 27-11, जालंधर ने झकरी को 28-8, वसंतकुंज ने अहमदाबाद को 49-40, रानीपुर ने रोहिणी को 30-20, झकरी ने प्रयागराज को 12-10, गुरुग्राम ने नोएडा को 36-29 से हराया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीसीपी, यमुनापार अभिनव त्यागी और विशिष्ट अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त, झूंसी आस्था जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतिभागी सभी 13 टीमों ने अतिथियों के समक्ष मार्च पास्ट की प्रस्तुति की। विद्यालय की अध्यक्ष सोनू सिंह और प्राचार्या डॉ. सुजाता सिंह ने अतिथियों का अभिनंदन किया। स्कूल की छात्राओं ने गीत, नृत्य की सांस्कृतिक प्रस्तुति से वातावरण को रंगीन बना दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story