17 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

WhatsApp Channel Join Now
17 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू


फिरोजाबाद, 12 अगस्त (हि.स.)। आगरा जाेन में 17 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड में हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने इसका आरम्भ किया। प्रथम दिन पर जनपद अलीगढ़ एवं जनपद आगरा के मध्य फुटबॉल मैच खेला गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि 17 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता में आगरा कमिश्नरेट सहित जोन के कुल आठ जनपदों की पुलिस टीम हिस्सा ले रही है। फुटबॉल प्रतियोगिता में आठ जनपदों में से जिस भी जनपद की टीम विजयी होगी,वह यूपी स्टेट लेवल पर मैच खेलने जाएगी। फुटबॉल प्रतियोगित का 14 अगस्त को समापन होगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त खिलाड़ियों एवं निर्णायकों का परिचय प्राप्त करते हुए हाथ मिलाकर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर आठ जनपदों की पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने टीम कप्तानों सहित पुलिस बैंड के साथ भव्य फ्लैग मार्च करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सलामी दी। इस माैके पर पुलिस अधिकारियाें ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले समस्त खिलाडियों काे खेल भावना से खेलने की शपथ करायी।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story