प्रयागराज मण्डल के अन्तर विभागीय फुटबॉल मैच का हुआ शुभारम्भ
प्रयागराज, 23 दिसम्बर (हि.स.)। प्रयागराज मण्डल खेलकूद संघ द्वारा अन्तर विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता 23 से 29 दिसम्बर तक डीएसए ग्राउन्ड में आयोजित हो रहा है। शनिवार को प्रयागराज मण्डल खेलकूद संघ की ओर से अन्तर विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मण्डल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने खिलाड़ियों से परिचय एवं फ़ुटबाल को किक मार कर किया।
जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रयागराज मण्डल के यात्रिक विभाग, कार्मिक, वाणिज्य, परिचालन, विद्युत टीआरडी, विद्युत परिचालन, मेडिकल, एस एण्ड टी एवं आरपीएफ विभाग की 09 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। आज प्रथम फ़ुटबाल मैच वाणिज्य विभाग और आर.एस.ओ के मध्य खेला गया। इस रोमांचक मैच में आर.एस.ओ की टीम ने वाणिज्य की टीम को 3-0 से शिकस्त देकर प्रथम मैच अपने नाम किया। आर.एस.ओ की तरफ से 02 गोल महेश टिरकी और एक गोल मण्डल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने किया। प्रथम फुटबाल मैच के मन ऑफ द मैच महेश टिरकी रहे।
इसी क्रम में दूसरा मैच मेडिकल और मैकेनिकल विभाग के मध्य खेला गया। इस मैच में मेडिकल टीम ने 1-0 से मैकेनिकल टीम को परास्त किया। मेडिकल के शाहनवाज ने 1 गोल कर आज के मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई और दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच घोषित हुए। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी, अपर मंडल प्रबंधक संजय सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिभूषण सहित प्रयागराज मण्डल खेलकूद संघ के निर्णायक टीम से जेपी यादव, राघवेंद्र यादव, राकेश वर्मा, सतीश पटेल आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।