अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 'सचिवालय कप 2024' 22 सितंबर से

WhatsApp Channel Join Now
अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 'सचिवालय कप 2024' 22 सितंबर से


अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 'सचिवालय कप 2024' 22 सितंबर से


देहरादून, 21 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड सचिवालय क्रिकेट क्लब आगामी 22 सितंबर से अतंर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवालय कप 2024 का आयोजन करेगा। इस प्रतियोगिता का समापन 12 अक्टूबर को होगा। यह जानकारी सचिवालय क्रिकेट क्लब ने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता कर दी।

20 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के सभी मैच महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड रायपुर, अश्मित क्रिकेट ग्राउंड दूधली, दून क्रिकेट ग्राउंड कुआंवाला और मामस क्रिकेट ग्राउंड, रायवाला में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में कुल 41 टीमों प्रतिभाग करेंगी। जिसमें पुरुषों की 32 और महिलाओं की 9 टीमें शामिल होंगी। इन टीमों के जरिए कुल 650 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

सचिवालय कप का उद्घाटन 22 सितंबर सुबह 10 बजे महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड देहरादून में किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल, अति विशिष्ट अतिथि रायपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा (काऊ), मुख्यमंत्री के सचिव शैलेश बगौली और एसएसपी देहरादून अजय सिंह उपस्थित रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story