अंतर-कॉलेज टेबल टेनिस टूर्नामेंट-2024 का समापन जीसीओई जम्मू में हुआ
जम्मू, 14 अक्टूबर (हि.स.)। गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन जम्मू में आयोजित अंतर-कॉलेज टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2024 में पांच प्रमुख कॉलेजों के प्रतिभागियों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।
इस आयोजन में पुरुष और महिला दोनों वर्गों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें गवर्नमेंट एमएएम कॉलेज, जीसीडब्ल्यू गांधी नगर, गवर्नमेंट एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स, जीजीएम साइंस कॉलेज और मेजबान कॉलेज गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन की टीमें शामिल थीं। इस आयोजन में करीब 50 छात्रों ने हिस्सा लिया।
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रिंसिपल डॉ. ज्योति परिहार ने इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया और खिलाड़ियों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें अपने कौशल को निखारने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. विनोद बख्शी निदेशक खेल, क्लस्टर यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू और मुख्य अतिथि ने छात्रों की लगन की प्रशंसा की और उन्हें हर खेल में खेल भावना बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। प्रो. सतीश शर्मा ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की और इस आयोजन के महत्व को और बढ़ाया।
पुरुष वर्ग में गवर्नमेंट एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने गवर्नमेंट एमएएम कॉलेज को 3-0 के प्रभावशाली स्कोर से हराकर जीत हासिल की। महिला वर्ग में गवर्नमेंट एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने भी जीजीएम साइंस कॉलेज को 3-1 के स्कोर से हराकर जीत हासिल की।
पूरा टूर्नामेंट डॉ. विनोद बख्शी की विशेषज्ञ देखरेख में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन अजय रात्रा और रेखा रात्रा ने किया जिससे मैचों का निष्पक्ष और सुचारू संचालन सुनिश्चित हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।