बांग्लादेश के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम घोषित

बांग्लादेश के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम घोषित
WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम घोषित


-आशा शोभना और सजना सजीवन को किया गया शामिल

-चोट की वजह से रॉड्रिग्स टीम से बाहर

-ऑलराउंडर डी हेमलता और स्पिनर राधा यादव की वापसी

दिल्ली, 15 अप्रैल (हि.स.)। बांग्लादेश में खेले जाने वाले पांच टी20 मैचों की श्रृंखला के लिए बीसीसीआई ने सोमवार देर शाम भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। पांच मैचों की यह टी20 श्रृंखला 28 अप्रैल से 09 मई तक खेली जाएगी। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में सौंपी गई है, वहीं पहली बार स्पिनर आशा शोभना और साजना सजीवन को भारतीय टीम में चुना गया है। आशा और शोभना को वीमेंस प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन का तोहफा मिला है।

इस महीने के अंत में शुरू होने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम में बल्लेबाजी ऑलराउंडर डी हेमलता और बायें हाथ की स्पिन ऑलराउंडर राधा यादव की वापसी हुई है। जबकि चोट की वजह से जेमिमाह रॉड्रिग्स बाहर हो गई हैं।

बांग्लादेश में धीमी विकेट होने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए टीम में अधिक स्पिनरों को जगह मिली है। दीप्ति शर्मा स्पिन आक्रमण का नेतृत्व करेंगी, वहीं श्रेयंका पाटिल, साइका इशाक, आशा शोभना और राधा यादव उनका साथ देंगी। वहीं तेज गेंदबाजी के लिए रेणुका ठाकुर और तितास साधु को मौका मिला है। दोनों तेज गेंदबाजों को पूजा वस्त्रकर और अमनजोत कौर के तौर पर पेसर ऑलराउंडर का साथ मिलेगा। ऋचा घोष का विकेटकीपर के रूप में चयन हुआ है, जबकि उनकी बैकअप के लिए यास्तिका भाटिया टीम में शामिल हैं।

इस सीरीज में पहला मुकाबला 28 को, दूसरा मुकाबला 30 अप्रैल को, तीसरा मुकाबला 02 मई को, चौथा मुकाबला 06 मई को और पांचवां मुकाबला 09 मई को खेला जाएगा।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, डी हेमलता, साजना सजीवन, रिचा घोष, यास्तिका भाटिया, राधा यादव, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, श्रेयांका पाटिल, साइका इशाक, आशा शोभना, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटास साधू।

हिन्दुस्थान समाचार/आकाश/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story