भारतीय महिला टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी वनडे सीरीज, कार्यक्रम घोषित

WhatsApp Channel Join Now
भारतीय महिला टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी वनडे सीरीज, कार्यक्रम घोषित


नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम की आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। भारतीय महिला टीम फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात में हो रहे आईसीसी महिला टी20 विश्व कप खेल रही है। इस टूर्नामेंट के बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी।

बीसीसीआई के अनुासर तीन मौचों की सीरीज के ये तीनों मुकाबले अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। यह सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है।

तीन मैचों की वनडे सीरीज का कार्यक्रम

पहला मैच - 24 अक्टूबर - नरेन्द्र मोदी स्टेडियम

दूसरा मैच - 27 अक्टूबर - नरेन्द्र मोदी स्टेडियम

तीसरा मैच - 29 अक्टूबर - नरेन्द्र मोदी स्टेडियम

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story