हॉकी5एस महिला विश्व कप : भारत ने न्यूजीलैंड को 11-1 से हराया, सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से सामना
मस्कट, 26 जनवरी (हि.स.)। एफआईएच हॉकी5एस महिला विश्व कप 2024 के क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड को 11-1 से हराकर भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां आज रात भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा।
मैच शुरू से ही एक्शन से भरपूर था क्योंकि न्यूजीलैंड ने ओरिवा हेपी (2') के गोल की मदद से बढ़त बना ली थी, लेकिन भारत ने दीपिका सोरेंग (2') के गोल से पंद्रह सेकंड के भीतर ही बराबरी कर ली।
मैच के नौवें मिनट में रुताजा दादासो पिसल (9') ने स्कोर करके भारत की बढ़त दोगुनी कर दी, इसके बाद मुमताज खान (10', 11') और मारियाना कुजूर (13', 14') ने गोल कर पहले हाफ की समाप्ति पर भारत को 6-1 से आगे कर दिया।
हॉफ टाइम के बाद रुताजा दादासो पिसल (22') ने मैच का अपना दूसरा गोल किया और भारत की बढ़त 7-1 हो गई। इसके बाद दीपिका सोरेंग (25') ने भी अपना दूसरा गोल करते हुए भारत की बढ़त 8-1 कर दी। इसके बाद रुताजा दादासो पिसल (26', 28') ने अपने खाते में दो और गोल जोड़े। वहीं, दीपिका सोरेंग (29') ने एक और गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की और भारत ने 11-1 से मैच जीत लिया।
भारतीय महिला टीम अपना अगला सेमीफाइनल 26 जनवरी को भारतीय समयानुसार रात 11 बजे दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।