आगामी चुनौतियों के लिए तैयार भारतीय अंडर- 17 पुरुष फुटबॉल टीम: कोच इश्फाक अहमद
नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.स.)। भारतीय अंडर- 17 पुरुष टीम का शिविर पिछले दो सप्ताह से श्रीनगर में चल रहा है और मुख्य कोच इश्फाक अहमद का मानना है कि यह अब तक बहुत अच्छा रहा है। ब्लू कोल्ट्स सितंबर में आगामी सैफ अंडर- 17 चैम्पियनशिप और अक्टूबर में एफसी अंडर- 17 एशियाई कप क्वालीफायर की तैयारी कर रहे हैं।
इश्फाक ने एआईएफएफ के हवाले से कहा, अब तक सब कुछ जिस तरह से चल रहा है उससे मैं खुश हूं। मैं पूरी तरह सतर्क हूं। हमें चोट की कोई समस्या नहीं है।
18 सितंबर को भूटान के थिम्पू में सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप शुरू होने में अभी भी लगभग दो महीने बाकी हैं। इसलिए, शिविर के इन शुरुआती चरणों में, प्राथमिक ध्यान फिटनेस बनाने पर है।
उन्होंने कहा, हम इस समय 'साइकल वन' में हैं - पिछले दो हफ्तों से फिटनेस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। ये युवा लड़के हैं, तकनीकी रूप से बहुत स्मार्ट हैं, और हम हर किसी को देखने के लिए फुटबॉल का एक अच्छा और परिपक्व ब्रांड खेलना चाहते हैं और उसके लिए फिटनेस महत्वपूर्ण है। जल्द ही, हम दूसरा चक्र शुरू करेंगे, जहां हम रणनीति आजमाएंगे। हम मैच भी खेलना शुरू करने जा रहे हैं, ताकि वे सामरिक चीजों को समझ सकें और उन्हें लागू कर सकें।
इस वक्त कैंप में 32 खिलाड़ी हैं. उनमें से ठीक आधे, 16, पिछले साल भूटान में भारत की सैफ अंडर -16 चैम्पियनशिप विजेता टीम का हिस्सा थे, जिन्हें इश्फाक ने प्रशिक्षित भी किया था।
सैफ अंडर-17 चैम्पियनशिप के समापन के बाद, ब्लू कोल्ट्स का अगला असाइनमेंट केवल चार सप्ताह दूर थाईलैंड में एएफसी अंडर -17 एशियाई कप क्वालीफायर (23-27 अक्टूबर) होगा, जहां उनका सामना ब्रुनेई दारुस्सलाम, तुर्कमेनिस्तान और थाईलैंड से होगा।
भारत अंडर -17 कैंप के लिए स्काउटिंग एआईएफएफ अंडर -17 यूथ लीग में आयोजित की गई थी, जो दिसंबर 2023 से मई 2024 तक आयोजित की गई थी।
इश्फाक ने कहा, “यहां तक कि पिछले साल के सैफ अंडर- 16 खिलाड़ियों को इस साल के कैंप के लिए सीधे नहीं चुना गया था, बल्कि यूथ में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना गया था। लीग। यह दर्शाता है कि हमारी स्काउटिंग प्रक्रिया सही रा
स्ते पर है,।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।