पेरिस ओलंपिक: भारतीय 10 मीटर मिश्रित राइफल टीमें क्वालिफिकेशन राउंड में हारीं, बाबूता, रमिता छठे स्थान पर रहे
पेरिस, 27 जुलाई (हि.स.)। भारतीय निशानेबाज शनिवार को यहां पेरिस ओलंपिक के 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन चरण में हार गये।
रमिता और अर्जुन बाबूता 628.7 के कुल स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहे, जबकि एलावेनिल वलारिवन और संदीप सिंह 626.3 के कुल स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रहे।
रमिता और अरहुन बाबुता की जोड़ी करीब आ गई और तीन शॉट शेष रहते हुए पांचवें स्थान पर रही, लेकिन मेडल राउंड कट-ऑफ से 1.0 अंक पीछे रह गई।
बबुता ने दूसरी रिले में अच्छी शुरुआत की और उनका क्रम 10.5, 10.6, 10.5, 10.9 रहा, जबकि रमिता दूसरी श्रृंखला में 10.2, 10.7, 10.3, 10.1 हासिल करने में सफल रही, उनका प्रयास टीम को शीर्ष 8 में ले गया।
लेकिन, कांस्य पदक दौर में पहुंचने के लिए, उन्हें अंततः जो हासिल हुआ उससे कहीं अधिक करने की ज़रूरत थी। क्वालीफिकेशन में चीन (प्रथम), कोरिया (द्वितीय) और कजाकिस्तान (तीसरे) के निशानेबाजों का दबदबा रहा।
पदक मुकाबलों में प्रवेश के लिए किसी भी टीम को शीर्ष चार में पहुंचना होता है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।