एफआईएच हॉकी प्रो लीग : अर्जेंटीना के खिलाफ मुकाबलों के लिए तैयार भारतीय पुरुष हॉकी टीम

WhatsApp Channel Join Now
एफआईएच हॉकी प्रो लीग : अर्जेंटीना के खिलाफ मुकाबलों के लिए तैयार भारतीय पुरुष हॉकी टीम


एफआईएच हॉकी प्रो लीग : अर्जेंटीना के खिलाफ मुकाबलों के लिए तैयार भारतीय पुरुष हॉकी टीम


एम्स्टर्डम में खेले जाएंगे अगले दो मुकाबले, हार से उबरकर जीत की राह पर लौटने की कोशिश

नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024/25 (पुरुष) के यूरोपीय चरण में अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है। हालांकि नीदरलैंड्स के खिलाफ करीबी हार अब अतीत की बात हो चुकी है और टीम अब अपना पूरा ध्यान अर्जेंटीना के खिलाफ आगामी दो मुकाबलों पर केंद्रित कर रही है, जो एम्स्टर्डम में खेले जाएंगे।

हाल के वर्षों में भारत और अर्जेंटीना के बीच कई मुकाबले देखने को मिले हैं, जिसमें भारत का पलड़ा अब तक भारी रहा है। पेरिस 2024 ओलंपिक में दोनों टीमों के बीच रोमांचक ड्रॉ देखने को मिला था, जबकि एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023/24 (पुरुष) में भारत ने अर्जेंटीना को दो बार हराया था- जिसमें एक जीत शूटआउट के ज़रिए हासिल हुई थी।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मैच से पहले कहा, “हम जानते हैं कि अर्जेंटीना के खिलाफ मुकाबले कितने चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं। टीम रोज़ाना कड़ी मेहनत कर रही है और हम अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं। अर्जेंटीना एक मजबूत टीम है और इस स्तर पर कोई भी मैच आसान नहीं होता।”

प्रतियोगिता में अब तक 15 अंकों के साथ भारत अंक तालिका में चौथे स्थान पर है और उसे कुल छह मुकाबले और खेलने हैं। एफआईएच हॉकी वर्ल्ड कप 2026 में स्थान सुनिश्चित करने के लिए शेष मैचों में भारत को अधिकतम अंक हासिल करने होंगे। आगामी राह पर चर्चा करते हुए हरमनप्रीत ने कहा, “हम हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं। इस टूर्नामेंट के लिए हमने कई रणनीतियों और संयोजनों पर काम किया है। हमें उम्मीद है कि अर्जेंटीना के खिलाफ हम दमदार प्रदर्शन करेंगे।”

एफआईएच हॉकी प्रो लीग (पुरुष) के इतिहास में भारत को अर्जेंटीना के खिलाफ अब तक रेगुलेशन टाइम में एक भी हार नहीं मिली है। केवल एकमात्र हार 2022 में भुवनेश्वर में शूटआउट के दौरान हुई थी। अब जबकि दोनों आगामी मुकाबले एम्स्टर्डम में खेले जाएंगे, भारतीय टीम अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखने की कोशिश करेगी।

हरमनप्रीत ने अंत में कहा, “हमारा रिकॉर्ड अर्जेंटीना के खिलाफ अच्छा रहा है, लेकिन हम किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहते। पिछले नतीजे बीत चुके हैं- हमें वर्तमान में प्रदर्शन करना होगा ताकि वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन की राह मजबूत बनी रहे। टीम ने मेहनत की है और कोचिंग स्टाफ ने पूरा समर्थन दिया है। मुझे यकीन है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story