एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023/24 के अंतिम चरण के लिए तैयार भारतीय पुरुष और महिला टीमें
एंटवर्प, 21 मई (हि.स.)। भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमें अपने एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023/24 अभियान के अंतिम चरण के लिए इस समय यूरोप में हैं। दोनों टीमें 22 से 26 मई तक एंटवर्प में मिनी टूर्नामेंट में अर्जेंटीना और बेल्जियम से भिड़ेंगी और फिर 1 जून से 9 जून तक जर्मनी और ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिए लंदन जाएंगी।
भारतीय महिला हॉकी टीम 8 मैचों में 8 अंक अर्जित करके तालिका में छठे स्थान पर है। अब तक, उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की है। नवनियुक्त कप्तान सलीमा टेटे के नेतृत्व में टीम अब अपने शेष मैचों से अधिकतम अंक अर्जित करना चाहेगी।
मैच से पहले टीम के दृष्टिकोण पर सलीमा ने हॉकी इंडिया के हवाले कहा, “एफआईएच हॉकी प्रो लीग मैचों की तैयारी के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने के दौरान हमारे पास साई में एक गहन प्रशिक्षण ब्लॉक था। हमारे और दूसरे स्थान पर मौजूद चीन के बीच अंकों का अंतर सिर्फ 7 अंकों का है। हमारा लक्ष्य अर्जेंटीना, बेल्जियम, जर्मनी और ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ शेष मैचों में इस अंतर को कम करना है ताकि हम जितना संभव हो उतना उच्च स्थान हासिल कर सकें।”
भारतीय पुरुष हॉकी टीम 8 मैचों में 15 अंक अर्जित करके तालिका में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने राउरकेला और भुवनेश्वर चरण में तीन जीत दर्ज कीं; भारत ने एक बार स्पेन के खिलाफ और दो बार आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल की। स्पेन और नीदरलैंड के खिलाफ शूटआउट जीत के बाद उन्होंने दो बोनस अंक भी अर्जित किए। कप्तान हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में, टीम 27 जुलाई से शुरू होने वाले प्रतिष्ठित पेरिस 2024 ओलंपिक की तैयारी के लिए इस मंच का उपयोग करना चाहेगी।
अर्जेंटीना के खिलाफ मैच से पहले कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, “हम पेरिस 2024 ओलंपिक से पहले अर्जेंटीना, बेल्जियम, जर्मनी और ग्रेट ब्रिटेन जैसे कठिन प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ खुद को परखने का अवसर पाकर आभारी हैं। निस्संदेह, हमारा ध्यान ओलंपिक पर है, लेकिन हमें चैंपियंस के रूप में समापन करने और 2026 हॉकी विश्व कप के लिए सीधी योग्यता हासिल करने के लिए भी अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत है। इन दोनों लक्ष्यों को हासिल करने के लिए हम मैदान पर अपना सब कुछ देने का प्रयास करेंगे और अपने सभी मैच जीतेंगे।”
दोनों टीमें 22 मई को अर्जेंटीना के खिलाफ अपने यूरोपीय चरण की शुरुआत करेंगी, इसके बाद 23 और 25 मई को बेल्जियम के खिलाफ लगातार मैच खेलेंगी। लंदन में अंतिम चरण में जाने से पहले वे 26 मई को फिर से अर्जेंटीना से भिड़ेंगे, जहां वे 1 और 8 जून को जर्मनी से खेलेंगे और 2 और 9 जून को मेजबान ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।