केपटाउन टेस्टः पहले दिन गिरे 23 विकेट, पहली पारी के आधार पर भारत अब भी 36 रन आगे

केपटाउन टेस्टः पहले दिन गिरे 23 विकेट, पहली पारी के आधार पर भारत अब भी 36 रन आगे
WhatsApp Channel Join Now


केपटाउन टेस्टः पहले दिन गिरे 23 विकेट, पहली पारी के आधार पर भारत अब भी 36 रन आगे


केपटाउन टेस्टः पहले दिन गिरे 23 विकेट, पहली पारी के आधार पर भारत अब भी 36 रन आगे


- पहले दिन का खेल खत्म, दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 63 पर 3 विकेट गवाएं

-विकेटों की झड़ी के बीच पहले दिन ही दोनों टीम की पहली पारी समाप्त

-भारत ने पहली पारी में बनाई 98 रनों की बढ़त

केपटाउन, 03 जनवरी (हि.स.)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन तेज गेंदबाजों की बल्ले-बल्ले रही। तेज गेंदबाजी का कहर ऐसा रहा कि पहले ही दिन में कुल 23 विकेट गिरे। जहां 23.2 ओवर में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 55 रन पर और फिर भारत की पहली पारी 34.5 ओवर में 153 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में मेजबान प्रोटियाज के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 62 रन पर 3 विकेट गिर गए हैं। एडेन मार्करम 36 रन और डेविड बेडिंगहम 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इस टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में मात्र 15 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए। हालांकि दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड शार्दुल ठाकुर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2022 में 61 रन देकर 7 विकेट झटके थे। इस सूची में दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह का नाम है, जिन्होंने 2011 में 120 रन देकर 7 खिलाड़ियों को आउट किया था।

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 55 रनों पर सिमटी

इससे पहले मोहम्मद सिराज (9 ओवर 15 रन 6 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने यहां खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन लंच से पहले दक्षिण अफ्रीका को केवल 55 रनों पर समेट दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केवल डेविड बेंडिंगहम (12) और विकेटकीपर काइल वेरायाने (15) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।

भारत की तरफ से सिराज के अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने भी दो-दो विकेट झटके।

भारत के खिलाफ सबसे न्यूनतम स्कोर

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दक्षिण अफ्रीकी टीम का भारत के खिलाफ यह (55 रन का स्कोर) सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले अफ्रीकी टीम नवंबर 2015 में नागपुर टेस्ट में 79 रनों पर ढेर हो गई थी। जबकि किसी भी देश की टीम का भारत के खिलाफ न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड इससे पहले न्यूजीलैंड के नाम था, जो वर्ष 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में 62 रन पर सिमट गई थी।

भारत ने पहली पारी में बनाए 153 रन

पहले दिन भारत की पहली पारी 153 रनों पर समेट गई। भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 39 रन और शुभमन गिल ने 36 रन का योगदान दिया। इन तीनों के अलावा लोकेश राहुल ने आठ रन बनाए। वहीं यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज खाता भी नहीं खोल पाए। पहली पारी के आधार पर भारत को 98 रन की बढ़त मिली।

दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर ने तीन-तीन विकेट लिए।

हिन्दुस्थान समाचार/आकाश/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story