इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों से भी बाहर हुए विराट कोहली

इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों से भी बाहर हुए विराट कोहली
WhatsApp Channel Join Now


इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों से भी बाहर हुए विराट कोहली


नई दिल्ली, 10 फरवरी (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों के लिये शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से बाकी बचे तीन मैचों से भी बाहर हो गए हैं।

कोहली पहले दो मैचों में भी टीम का हिस्सा नहीं थे। वहीं,रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की भागीदारी बीसीसीआई मेडिकल टीम से फिटनेस मंजूरी मिलने के बाद ही निश्चित होगी।

तीसरा टेस्ट 15 फरवरी, 2024 को राजकोट में शुरू होगा, जबकि चौथा टेस्ट 23 फरवरी, 2024 से रांची में शुरू होगा। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 07 मार्च, 2024 से धर्मशाला में खेला जाएगा।

बता दें कि 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story