एशियाई क्रॉस कंट्री स्पर्धा के लिए भारतीय एथलेटिक्स टीम घोषित

WhatsApp Channel Join Now
एशियाई क्रॉस कंट्री स्पर्धा के लिए भारतीय एथलेटिक्स टीम घोषित


नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (हि.स.)। एशियाई खेलों में 10,000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक विजेता गुलवीर सिंह, 20 अक्टूबर को हांगकांग में होने वाली एशियाई क्रॉस कंट्री स्पर्धा में भाग लेने वाली आठ सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल हैं।

गुलवीर, जिन्होंने हाल ही में जापान में विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर में 13:11.82 का समय लेकर अपने 5,000 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया है, उनके साथ उनके प्रशिक्षण साथी कार्तिक कुमार, अभिषेक पाल और अरुण राठौड़ भी टीम में हैं। टीम 24 नवंबर को पाकिस्तान के इस्लामाबाद में दक्षिण एशियाई क्रॉस कंट्री इवेंट में भी भाग लेगी।

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने कहा, दक्षिण एशियाई क्रॉस कंट्री में एथलीटों की भागीदारी फिटनेस के अधीन होगी। अगर कोई एथलीट अनफिट है, तो उसे बाहर कर दिया जाएगा।

भारतीय टीम इस प्रकार है-

कुलीन वर्ग:

पुरुष: गुलवीर सिंह, कार्तिक कुमार, अभिषेक पाल, अरुण राठौड़;

महिला: अंकिता, सीमा, संजीवनी जाधव, सोनिका।

जूनियर:

पुरुष: अमरदीप पाल, कृपाशंकर यादव, विनोद सिंह, गौरव भास्कर भोसले;

महिला: एकता डे, सुनीता देवी, शिल्पा धियोरा, प्राची अंकुश देवकर।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story