इंडिया ओपन राइफल और पिस्टल कॉम्पिटीशन 2024 मंगलवार से भोपाल में

WhatsApp Channel Join Now
इंडिया ओपन राइफल और पिस्टल कॉम्पिटीशन 2024 मंगलवार से भोपाल में


इंडिया ओपन राइफल और पिस्टल कॉम्पिटीशन 2024 मंगलवार से भोपाल में


- रायफल और पिस्टल के लगभग 6499 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभागिता

भोपाल, 18 नवंबर (हि.स.)। खेल और युवा कल्याण संचालनालय मध्य प्रदेश और भारतीय राष्ट्रीय रायफल महासंघ नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार, 19 नवम्बर से आगामी 28 नवम्बर तक इंडिया ओपन राइफल और पिस्टल कॉम्पिटीशन 2024 का आयोजन भोपाल के गौरा गांव स्थित मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में देश भर के शूटिंग रायफल के 1719 और पिस्टल के 4780 सहित कुल 6499 खिलाड़ियों के प्रतिभागिता करेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी दुर्गेश रायकवार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि शूटिंग अकादमी में रायफल, पिस्टल और शाटगन की अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अधोसंरचना निर्मित है। पेरिस ओलम्पिक के प्रशिक्षण शिविर भोपाल में आयोजित हुये थे। पिछले वर्ष विश्व कप का भी आयोजन भोपाल में हुआ था। विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जा रही अधोसंरचना और उच्चस्तरीय प्रशिक्षण सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये इण्डिया ओपन प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल में किया जा रहा है।

प्रतियोगिता में देश भर के 6499 खिलाड़ियों के प्रतिभागिता करेंगे। प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी सीधे राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए पात्रता प्राप्त करेंगे। यह प्रतियोगिता नवोदित खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता भी अगले माह भोपाल में आयोजित होना है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता से उत्तराखंड नेशनल गेम्स 2024-25 के लिए खिलाड़ियों को पात्रता मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story