इंडिया ओपन के पहले दौर से बाहर हुई अश्विनी पोनप्पा-तनीषा क्रैस्टो की भारतीय जोड़ी
नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो की भारतीय महिला युगल जोड़ी बीडब्ल्यूएफ सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट इंडिया ओपन से बाहर हो गई है। बुधवार को यहां केडी जाधव इंडोर हॉल में जोंगकोलफान कितिथाराकुल और राविंडा प्राजोंगजई की थाई जोड़ी के खिलाफ इस जोड़ी को 5-21, 21-18, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा।
दुनिया की 20वें नंबर की भारतीय जोड़ी शानदार शुरुआत करने में विफल रही और उनके थाई समकक्षों ने शुरुआत से ही पूरा दबदबा बनाए रखा और तेजी से 8-0 की बढ़त बना ली।
हालाँकि अश्विनी-तनिषा बीच-बीच में कुछ अंक हासिल करने में सफल रहीं, लेकिन यह भारतीयों के लिए अपर्याप्त साबित हुआ, क्योंकि थाई जोड़ी ने अपना दबदबा बनाए रखा और 21-5 के स्कोर के साथ शुरुआती गेम जीत लिया।
हालांकि दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने बेहतरीन वापसी की और एक समय 11-9 की मामूली बढ़त हासिल करते हुए दूसरा गेम 21-18 से जीत लिया, जिससे मैच निर्णायक सेट में चला हो गया।
तीसरे गेम में थाई जोड़ी ने भारतीयों को कोई मौका नहीं दिया और आसानी से तीसरे गेम 21-11 से जीतकर मैच भी अपने नाम कर लिया।
पोनप्पा ने मैच के बाद कहा, हम दूसरे गेम में बहुत अधिक सतर्क थे और शटल की ओर जाने के लिए बहुत अधिक तैयार थे और मुझे लगता है कि तनीषा को नेट पर काफी शॉट मिले, जहां उसने वास्तव में अच्छी तरह से इंटरसेप्ट किया, जिससे बहुत मदद मिली। हालांकि दुर्भाग्य से तीसरे गेम में हमने हार मान ली। तीसरे गेम में हमें वही करना चाहिए था जो हमने दूसरे गेम में किया था।''
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।