ओलंपिक चयन ट्रायल: 37 भारतीय राइफल और पिस्टल निशानेबाजों की नजरें पेरिस ओलंपिक पर
नई दिल्ली, 10 मई (हि.स.)। आगामी पेरिस ओलंपिक के लिए चयन ट्रायल (ओएसटी) 3 और 4 राइफल/पिस्टल स्पर्धा 11 मई से भोपाल के एमपी राज्य शूटिंग अकादमी रेंज में शुरु होंगे, जिसमें 37 चयनित राइफल और पिस्टल निशानेबाज पेरिस जाने के लिए निशाना साधेंगे।
प्रतियोगिताएं शनिवार को शुरू होंगी, जिसमें पुरुषों की 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल (आरएफपी) और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टी3 क्वालिफिकेशन राउंड होंगे। नौ दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आठ ओलंपिक राइफल और पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धाओं में कुल 16 मैच खेले जाएंगे, जिसका समापन 19 मई को पुरुषों और महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टी4 फाइनल के साथ होगा। दोनों प्रतियोगिताओं के फाइनल रविवार को होंगे, क्योंकि पेरिस ओलंपिक के शेड्यूल के अनुसार फाइनल क्वालिफिकेशन के एक दिन बाद होंगे।
पिछले महीने दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में ओएसटी 1 और 2 का आयोजन किया गया था। प्रत्येक स्पर्धा में शीर्ष दो निशानेबाज, चार में से तीन ट्रायल स्कोर के औसत के आधार पर, जुलाई में पेरिस के लिए उड़ान भरने के लिए पोल पोजीशन में होंगे।
प्रत्येक स्पर्धा में चुने गए पांच में से किसी भी निशानेबाज ने अभी तक अपनी पोजीशन पक्की नहीं की है और सभी 37 को पेरिस में अपनी जगह पक्की करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
केवल तीन निशानेबाज, ओलंपियन मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान महिला पिस्टल स्पर्धा और महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में प्रतिस्पर्धा में हैं।
पुरुषों के आरएफपी में पसंदीदा में अनीश भानवाला और विजयवीर सिद्धू हैं, जिन्हें न केवल कोटा विजेता होने का फायदा है, बल्कि पहले दो ट्रायल में भी उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है।
महिलाओं के पिस्टल स्पर्धा में, मनु भाकर और ईशा सिंह पहले दो ट्रायल के आधार पर बढ़त हासिल करती दिख रही हैं।
ट्रायल में स्थानीय स्तर पर काफी दिलचस्पी है क्योंकि ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और आशी चौकसे क्रमशः पुरुषों और महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3पी) में ओलंपिक स्थान के लिए अपनी लड़ाई को फिर से शुरू कर रहे हैं।
आशी वर्तमान में पांच खिलाड़ियों के समूह में सबसे आगे हैं और डीम्ड कोटा धारक होने के कारण बोनस अंक और दिल्ली में प्राप्त अतिरिक्त पोडियम अंकों के साथ, कट बनाने के लिए पसंदीदा दिख रही हैं।
टोक्यो ओलंपियन ऐश्वर्य लगातार दूसरे ओलंपिक के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन दिल्ली ट्रायल के दूसरे दौर में 595 का उच्चतम क्वालीफिकेशन स्कोर हासिल करने के बावजूद, उन्हें अभी बहुत कुछ और करना है।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।