सब जूनियर पुरुष हॉकी अकादमी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे घुम्मनहेरा-राउंडग्लास पंजाब
जूनियर वर्ग में खिताब के लिए भिड़ेंगे नामधारी इलेवन और राउंडग्लास पंजाब
नई दिल्ली, 9 दिसंबर (हि.स.)। पहली हॉकी इंडिया जूनियर और सब जूनियर पुरुष अकादमी चैंपियनशिप 2023 के सातवें दिन - (जोन ए) में घुम्मनहेरा राइजर अकादमी और राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी ने सब जूनियर वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जबकि नामधारी इलेवन और राउंडग्लास पंजाब अकादमी ने जूनियर वर्ग के फाइनल में जगह बनाई।
घुम्मनहेरा राइजर ने रोमांचक मुकाबले में एचएआर हॉकी अकादमी को हराया:
सब जूनियर वर्ग के पहले सेमीफाइनल में घुम्मनहेड़ा राइजर अकादमी ने एचएआर हॉकी अकादमी को 2-2 (पेनल्टी शूट आउट में 5-3) से हराया। घुम्मनहेरा राइजर अकादमी के ताशू (6') ने पहले क्वार्टर में स्कोरिंग की शुरुआत की। एचएआर हॉकी अकादमी के कप्तान सचिन (27') ने दूसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर बराबरी कर ली। मैच के अंतिम क्षणों में, युवराज सिंह ने घुमानहेड़ा राइजर अकादमी के लिए एक फील्ड गोल करके बढ़त ले ली, लेकिन एचएआर हॉकी अकादमी के कप्तान सचिन (60') ने फिर से पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर 2-2 की बराबरी कर ली। निर्धारित समय की समाप्ति पर खेल 2-2 से बराबरी पर होने पर पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। घुम्मनहेड़ा राइजर अकादमी के गोलकीपर दिशू ने मोनू के एक शॉट को रोका जबकि कुणाल, जतिन, युवराज सिंह, निशांत और ताशु ने गोल किए और शूटआउट 5-3 से जीतकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
फाइनल में पहुंचा राउंडग्लास पंजाब हॉकी:
सब जूनियर वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी ने राजा करण हॉकी अकादमी को 9-1 से हराया। राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी के लिए कप्तान इंद्रजीत सिंह (3', 21', 26') ने हैट्रिक बनाई, चरणजीत सिंह (8', 10') ने दो गोल किए, जबकि अमनदीप (9'), सैमुअल (27'), वरिंदर सिंह (45') और अर्शदीप सिंह (56') ने एक-एक गोल किया। राजा करण हॉकी अकादमी के लिए मयंक रावत (23') ने एकमात्र गोल किया।
फाइनल में घुम्मनहेरा राइजर अकादमी का मुकाबला राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी से होगा, जबकि 10 दिसंबर को सब जूनियर वर्ग में तीसरे/चौथे स्थान के मैच में एचएआर हॉकी अकादमी का मुकाबला राजा करण हॉकी अकादमी से होगा।
नामधारी इलेवन ने आर्मी बॉयज़ स्पोर्ट्स कंपनी को हराया:
जूनियर वर्ग के पहले सेमीफाइनल में नामधारी इलेवन ने आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी को 1-1 (शूटआउट में 3-2) से हराया। पहले क्वार्टर में आर्मी बॉयज़ स्पोर्ट्स कंपनी के लिए मनजीत (11') ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया। दूसरे क्वार्टर में बिहारा सिंह (19') ने नामधारी इलेवन के लिए एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला, जिससे स्कोर 1-1 से बराबर हो गया। इसके बाद खेल शूट-आउट में चला गया। नामधारी इलेवन के गोलकीपर हिम्मत सिंह ने तीन महत्वपूर्ण बचाव किए, जबकि कप्तान नवराज सिंह, युवराज सिंह और पावेल सिंह ने नेट पर गोल करके शूट-आउट 3-2 से जीतकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।
राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी ने आसानी से फाइनल के लिए किया क्वालीफाई:
जूनियर वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी ने एचएआर हॉकी अकादमी को 15-0 से हराया। राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी के लिए कप्तान गुरसेवक सिंह (2', 40', 55', 59') ने चार गोल किए, लवनूर सिंह (5', 33'), जरमन सिंह (19', 37') और सुखजीत सिंह गड्डू (41', 45') ने 2-2 व जपनीत सिंह (2'), ओम रजनेश सैनी (14'), प्रिंस कुमार (22'), प्रभजोत सिंह (28') और बंसल हिमांशु (49') ने एक-एक गोल किया।
फाइनल में नामधारी इलेवन का मुकाबला राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी से होगा, जबकि आर्मी बॉयज़ स्पोर्ट्स कंपनी 10 दिसंबर को जूनियर वर्ग में तीसरे/चौथे स्थान के मैच में एचएआर हॉकी अकादमी से खेलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।