जापान ओपन 2024: सतीश कुमार करुणाकरण की हार के साथ ही भारतीय चुनौती समाप्त
नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.)। भारतीय शटलर सतीश कुमार करुणाकरण की गुरुवार को योकोहामा में पुरुष एकल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार के साथ ही जापान ओपन 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
विश्व में 47वें स्थान पर काबिज सतीश कुमार करुणाकरण को विश्व स्तर पर 40वें स्थान पर मौजूद थाईलैंड के कांटाफोन वांगचारोएन के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। एक घंटे और 10 मिनट तक चले इस मैच में करुणाकरण को 21-18, 18-21, 8-21 से हार का सामना करना पड़ा। मजबूत शुरुआत के बावजूद, जहां वह पहले गेम में 18-13 से पिछड़ने के बाद वापसी करने में सफल रहे, हालांकि बाद के गेम में वह अपनी गति बरकरार नहीं रख सके।
दूसरे गेम में, सतीश ने शुरुआत में मध्य-खेल के अंतराल में 11-9 की बढ़त बना ली और अपनी बढ़त को 15-11 तक बढ़ा दिया। हालाँकि, वांगचारोएन ने अगले 13 में से 10 अंक जीते, जिससे मैच निर्णायक तीसरा गेम में चला गया।
अंतिम गेम में वांगचारोएन ने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा और 13-3 की बढ़त बना ली और अंततः क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
बता दें कि पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन सहित भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों ने जापान ओपन में भाग नहीं लिया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।