भारत ने चौथे टी-20 में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, 5 मैचों की श्रृंखला में ली 3-1 की अपराजेय बढ़त
हरारे, 13 जुलाई (हि.स.)। हरारे। भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथे टी-20 मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। यह श्रृंखला जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि इस भारतीय टीम में रोहित, कोहली, बुमराह, जडेजा जैसे बड़े खिलाड़ी नहीं थे।
153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। जयसवाल और गिल ने जिम्बाब्वे के गेदबाजों की जमकर धुनाई की और केवल 15.2 ओवर में 156 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी। जयसवाल ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। जयसवाल 53 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्के की बदौलत 93 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि गिल ने 39 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की बदौलत 58 रनों की शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। यशस्वी जयसवाल को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दोनों टीमों के बीच पांचवां और अंतिम मैच रविवार को खेला जाएगा।
जिम्बाब्वे ने 7 विकेट पर 152 रन बनाए
इससे पहले मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। जिम्बाब्वे को विसली मधेवेरे और तदिवानाशे मारुमानी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद चार रन के अंतराल के बाद दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। मधेवेरे के शिवम दुबे और मारुमानी को अभिषेक शर्मा ने पवेलियन भेजा। मधेवेरे ने 24 गेंदों पर 4 चौकों की बदौलत 25 और मारुमानी ने 31 गेंदों पर 3 चौकों की बदौलत 32 रन बनाए।
इन दोनों के बाद केवल कप्तान सिंकदर रजा ही टिककर खेल सके और जिम्बाब्वे को 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन तक पहुंचाया। रजा ने 28 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के की बदौलत 46 रन बनाए।
भारत की तरफ से खलील अहमद ने 2 और तुषार देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।