एफआईएच जूनियर महिला हॉकी विश्व कप 2025: भारत ने आयरलैंड को 4-0 से हराकर दर्ज की धमाकेदार जीत

WhatsApp Channel Join Now
एफआईएच जूनियर महिला हॉकी विश्व कप 2025: भारत ने आयरलैंड को 4-0 से हराकर दर्ज की धमाकेदार जीत


पूर्णिमा यादव (42', 58'), कनिका सिवाच (12’) और साक्षी राणा (57’) ने भारत की ओर से गोल दागे

सैंटियागो (चिली), 5 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने एफआईएच जूनियर महिला हॉकी विश्व कप में अपने पूल-सी के अंतिम मुकाबले में आयरलैंड को 4-0 से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। सैंटियागो स्थित सेंत्रो डेपोर्टिवो डे हॉकी सेसपेड, एस्तादियो नैसियोनाल में खेले गए इस मुकाबले में पूर्णिमा यादव (42', 58'), कनिका सिवाच (12’) और साक्षी राणा (57') ने टीम के लिए गोल किए।

भारत ने पहले क्वार्टर में ही आक्रामक खेल दिखाते हुए सिर्फ 12 सेकंड में पहला पेनल्टी कॉर्नर जीता, हालांकि मौका गोल में तब्दील नहीं हो सका। दसवें मिनट में दूसरा पेनल्टी कॉर्नर भी बेनतीजा रहा। लेकिन दो मिनट बाद साक्षी राणा ने सर्कल में खड़ी कनिका सिवाच (12’) को बेहतरीन पास दिया, जिन्होंने आयरलैंड की गोलकीपर को चकमा देकर गेंद को गोल में डालते हुए भारत को बढ़त दिलाई।

दूसरे क्वार्टर में भी भारत ने दबदबा बनाए रखा और 17वें व 23वें मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन आयरलैंड की गोलकीपर लूसी मैकगोल्ड्रिक ने शानदार बचाव किए। 28वें मिनट में भारत को पांचवां पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन टीम इसे भी भुना नहीं सकी। हाफ टाइम तक भारत 1-0 की बढ़त के साथ मैदान से बाहर गया।

तीसरे क्वार्टर में भारत ने गेंद पर अधिक नियंत्रण रखा और आयरलैंड की रक्षा पंक्ति पर दवाब बनाए रखा। 40वें मिनट में मनिशा के पास पर सुखवीर कौर का शॉट पोस्ट के ऊपर से निकल गया। इसके बाद 42वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को साक्षी शुक्ला ने पुर्निमा यादव (42') को पास दिया, जिन्होंने बढ़त को 2-0 कर दिया।

चौथा क्वार्टर आयरलैंड की वापसी की कोशिशों का गवाह रहा, जिसमें एभा करन का शॉट नंदिनी ने बेहतरीन ब्लॉक से रोक दिया। इसके बाद भारत ने 57वें और 58वें मिनट में दो लगातार गोल किए। पहले साक्षी राणा (57') ने अपनी शानदार 3D स्किल्स से गोल दागा और तुरंत बाद पूर्णिमा यादव (58') ने अपना दूसरा गोल करते हुए भारत की बढ़त 4-0 कर दी।

इस जीत के साथ भारत ने पूल चरण का समापन धमाकेदार अंदाज में किया और अगले दौर के लिए अपना दावा मजबूत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story