घरेलू मैदान पर अपने सबसे न्यूनतम स्कोर पर सिमटा भारत

WhatsApp Channel Join Now
घरेलू मैदान पर अपने सबसे न्यूनतम स्कोर पर सिमटा भारत


घरेलू मैदान पर अपने सबसे न्यूनतम स्कोर पर सिमटा भारत


बेंगलुरु, 17 अक्टूबर (हि.स.)। बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को भारत 46 रन पर आउट हो गया, जो घरेलू मैदान पर उसका न्यूनतम स्कोर है।

यह टेस्ट मैचों में भारत का तीसरा सबसे कम स्कोर है। मैट हेनरी और विलियम ओ'रूर्के ने भारतीय पारी को समेटने में मुख्य भूमिका निभाई, जिन्होंने क्रमशः पांच और चार विकेट लिए, और भारतीय टीम को दो सत्रों के भीतर ही समेट दिया।

केवल ऋषभ पंत (20) और यशस्वी जायसवाल (13) ही दोहरे अंक का स्कोर बना पाए, जबकि भारत के पांच बल्लेबाज - विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रायचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह - शून्य पर आउट हो गए।

घरेलू मैदान पर भारत का सबसे कम टेस्ट स्कोर-

1) 46 बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024

2) 75 बनाम वेस्टइंडीज, दिल्ली, 1987

3) 76 बनाम दक्षिण अफ्रीका, अहमदाबाद, 2008

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story