एफआईएच हॉकी जूनियर पुरुष विश्व कप 2025: भारत सेमीफाइनल में, बेल्जियम को शूटआउट में 4-3 से हराया

WhatsApp Channel Join Now
एफआईएच हॉकी जूनियर पुरुष विश्व कप 2025: भारत सेमीफाइनल में, बेल्जियम को शूटआउट में 4-3 से हराया


सेमीफाइनल में जर्मनी से होगा सामना

चेन्नई, 5 दिसंबर (हि.स.)।एफआईएच हॉकी जूनियर पुरुष विश्व कप 2025 के रोमांचक क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने जबरदस्त जुझारूपन दिखाते हुए शुक्रवार को बेल्जियम को शूटआउट में 4-3 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। तय समय तक दोनों टीमों के बीच स्कोर 2-2 से बराबर रहा, जिसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया।

चेन्नई के एग्मोर में खेले गए इस मुकाबले में भारत के गोलकीपर प्रिंसदीप सिंह नायक साबित हुए, जिन्होंने शूटआउट में शानदार बचाव किए और अपने मेंटर पूर्व भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश की झलक दिखाई।

प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए प्रिंसदीप ने नियमित समय में भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया और विशेष रूप से तीसरे क्वार्टर में बेल्जियम के लगातार पेनल्टी कॉर्नर को नाकाम किया।

उन्होंने मैच केबाद कहा,“श्रीजेश से बहुत कुछ सीखा है। उन्हें देखकर आत्मविश्वास बढ़ा है। चेन्नई की भीड़ से मिला समर्थन अद्भुत रहा।”

शूटआउट में शारदा नंद तिवारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन बार सफल स्ट्रोक लगाए, जबकि अंकित पाल ने निर्णायक स्ट्रोक डालकर स्कोर 4-3 किया और भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया।

मैच का विवरण

भारत ने धैर्य के साथ खेल की शुरुआत की। हालांकि, 13वें मिनट में बेल्जियम को गास्पार्ड कॉर्नेज़-मासां के फील्ड गोल से बढ़त मिल गई। दूसरे क्वार्टर में बेल्जियम की मजबूत रक्षापंक्ति ने भारत के प्रयासों को लगातार विफल किया।

हाफ टाइम के बाद भारतीय टीम पूरी ऊर्जा के साथ मैदान पर उतरी। तीसरा क्वार्टर भारत के नाम रहा। 45वें मिनट में कप्तान रोहित ने शानदार ड्रैगफ्लिक से गोल दागकर स्कोर 1-1 किया। इसके बाद 48वें मिनट में शारदा नंद तिवारी ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलते हुए भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी, जिस पर पूरे स्टेडियम में जश्न फैल गया।

हालांकि, मुकाबले के अंतिम पलों में 59वें मिनट में बेल्जियम के नाथन रोगे ने गोल कर स्कोर 2-2 कर दिया और मैच शूटआउट में पहुंच गया।

शूटआउट में प्रिंसदीप के शानदार बचाव और भारतीय स्ट्राइकरों की सटीक फिनिशिंग ने टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।

भारत अब 7 दिसंबर 2025 को सेमीफाइनल में सात बार की चैंपियन जर्मनी से भिड़ेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story