कानपुर टेस्ट: बारिश के कारण नहीं हो सका पहले सेशन का खेल
कानपुर, 28 सितंबर (हि.स.)। भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का पहला सेशन खराब मौसम के कारण स्थगित कर दिया गया।
निर्धारित लंच टाइम से कुछ देर पहले भारतीय टीम अपनी टीम बस से होटल के लिए रवाना हो गई।
शुरुआती दिन का खेल भी बारिश से प्रभावित रहा, बारिश और गीली स्थिति के कारण केवल 35 ओवर ही फेंके जा सके। बांग्लादेश का स्कोर जब 3 विकेट पर 107 रन था, तभी बारिश शुरू हो गई जिसके बाद खेल संभव नहीं हो सका। पहले दिन की समाप्ति पर।मोमिनुल हक 40 और मुश्फिकुर रहीम 6 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाले भारत के लिए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप (34 रन पर 2 विकेट) ने दो विकेट लिए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन (0) और शादमान इस्लाम (24) को आउट किया, जिससे बांग्लादेश का स्कोर 29/2 हो गया। इसके बाद कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो और हक के बीच 51 रन की साझेदारी हुई, जिसे रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा। अनुभवी ऑफ स्पिनर ने शान्तो को 31 रन पर आउट किया।
चेन्नई में पहला टेस्ट 280 रनों से जीतने के बाद मेजबान टीम इस टेस्ट में दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रही है।
भारत वर्तमान में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में शीर्ष पर है। बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला के बाद न्यूजीलैंड तीन टेस्ट मैचों के दौरे के लिए भारत आएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।