कुवैत के खिलाफ सुनील छेत्री के आखिरी मैच के लिए कोलकाता पहुंची भारतीय टीम

कुवैत के खिलाफ सुनील छेत्री के आखिरी मैच के लिए कोलकाता पहुंची भारतीय टीम
WhatsApp Channel Join Now
कुवैत के खिलाफ सुनील छेत्री के आखिरी मैच के लिए कोलकाता पहुंची भारतीय टीम


कोलकाता, 29 मई (हि.स.)। भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम बुधवार को कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप 2026 क्वालीफायर के लिए कोलकाता पहुंच गई, जो 6 जून को सुनील छेत्री का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।

भारत अब कोलकाता में अपना प्रशिक्षण शिविर जारी रखेगा, जिसका पहला ऑन-फील्ड प्रशिक्षण सत्र गुरुवार, 30 मई को होगा।

विश्व कप क्वालीफायर के दूसरे दौर के ग्रुप ए में ब्लू टाइगर्स ने कुवैत पर 1-0 की जीत के साथ दौर की शुरुआत की थी, जो दो दशकों में विदेशी धरती पर उनकी पहली जीत थी। हालांकि, उसके बाद से उनका प्रदर्शन गिरता गया है, टीम को भुवनेश्वर में कतर से 0-3 से हार मिली और उसके बाद ड्रॉ और निचली रैंकिंग वाली अफगानिस्तान से एक बार फिर हार मिली।

एएफसी एशियाई कप के अगले संस्करण और विश्व कप क्वालीफायर के तीसरे दौर के लिए क्वालीफाई करने के लिए इगोर स्टिमक की टीम को दूसरे दौर के बाद शीर्ष दो में रहना होगा।

हालांकि मुख्य कोच के दिमाग में क्वालीफिकेशन की आकांक्षाएं होंगी, लेकिन खेल का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा भारत के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले कप्तान सुनील छेत्री का संन्यास होगा, जिन्होंने घोषणा की थी कि साल्ट लेक स्टेडियम में कुवैत के खिलाफ मैच उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story