रायपुर : भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 174 रन बनाएं

रायपुर : भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 174 रन बनाएं
WhatsApp Channel Join Now


रायपुर : भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 174 रन बनाएं


रायपुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मुकाबलों की टी -20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में खेला जा रहा है।भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 174 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सीरीज के बाकी तीन मुकाबलों में दो भारत ने जीते हैं तो वहीं एक में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है। भारत की तरफ से रिंकू सिंह ने सर्वाधिक 46 रन बनाएं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। टीम इंडिया में यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार को शामिल किया गया जबकि ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में ट्रैविस हेड, मैट शॉर्ट, आरोन हार्डी, बेन मैकडरमॉट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, क्रिस ग्रीन, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story