शैफाली वर्मा की तूफानी पारी से भारत ने श्रीलंका को फिर हराया, टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त
विशाखापत्तनम, 23 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त बना ली है। इससे पहले भारत ने पहला टी20 भी 8 विकेट से अपने नाम किया था।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने श्रीलंका को निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 128 रन तक सीमित कर दिया। भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। श्रीलंका की ओर से हर्षिता समरविक्रमा ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए, जबकि कप्तान चामरी अथापथु ने 31 रन की पारी खेली। हसीनी परेरा ने 22 रन का योगदान दिया, लेकिन शीर्ष और मध्यक्रम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। भारत की ओर से वैष्णवी शर्मा और श्री चरणी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि क्रांति गौड़ और स्नेह राणा को 1-1 सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत आक्रामक रही। ओपनर शैफाली वर्मा ने एक बार फिर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने मात्र 34 गेंदों में 202 से अधिक के स्ट्राइक रेट से नाबाद 69 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल थे। स्मृति मंधाना ने 14 रन बनाए, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने 26 रनों की तेज पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 10 रन जोड़े। भारत ने 11.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
श्रीलंका की ओर से मल्की मदारा, काव्या कविंदी और कविशा दिलहारी ने एक-एक विकेट लिया, लेकिन उनकी गेंदबाजी भारत की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने बेअसर रही।
इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने सीरीज में दबदबा बना लिया है। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 26 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया की नजरें जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

