कड़े मुकाबले में पीडब्ल्यूडी ने सेतु निगम को एक विकेट से दी मात
लखनऊ, 28 नवम्बर (हि.स.)। इंटर आफिस क्रिकेट टूर्नामेंट के कड़े मुकाबले में सेतु निगम को पीडब्ल्यूडी ने एक विकेट से हरा दिया। इस मैच में पीडब्ल्यूडी के राजेश सिंह ने शानदार गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी भी अच्छी की।
सेतु निगम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 107 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज रोहन मात्र पांच विकेट पर आउट हो गये। वहीं अजय गौतम और नवाज खान ने 26-26 रन का योगदान दिया। आमोद मात्र दो विकेट पर आउट हो गये। पीडब्ल्यूडी के गेंदबाज राजेश सिंह ने मात्र 14 रन देकर दो विकेट झटके। वहीं इन्होंने 23 रन का भी योगदान दिया। पीडब्ल्यूडी की टीम ने नौ विकेट गंवाकर 17वें ओवर में ही 111 रन बना लिये और मैच को एक विकेट से जीत लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।