आईएमएपीएल-7 का धमाकेदार आगाज़, पहले दिन रोमांचक मैचों की भरमार

WhatsApp Channel Join Now
आईएमएपीएल-7 का धमाकेदार आगाज़, पहले दिन रोमांचक मैचों की भरमार


आईएमएपीएल-7 का धमाकेदार आगाज़, पहले दिन रोमांचक मैचों की भरमार


आईएमएपीएल-7 का धमाकेदार आगाज़, पहले दिन रोमांचक मैचों की भरमार


बरेली, 6 दिसंबर (हि.स.) । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बरेली द्वारा आयोजित आईएमएपीएल-7 का पहला दिन क्रिकेट के जबरदस्त रोमांच के नाम रहा। शनिवार सुबह 7:30 बजे गंगाशील स्टेडियम में सभी टीमों के साथ टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। चार पूल में बंटी टीमों ने मैदान पर दमखम दिखाया और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

ग्राउंड-1 पर रोहिलखंड कैंसर किलर्स ने पहले ही मैच में नवोदीप स्ट्राइकर्स को हराकर शानदार शुरुआत की और दिन का दूसरा मैच जीतकर अपनी दावेदारी मजबूत कर दी। वेदांता टाइटन्स और चंद्रलोक चैलेंजर्स ने भी बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। ग्लोबल पिच स्मैशर्स की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी पूरे मैदान में चर्चा का विषय बनी रही।

महिला टीमों के मुकाबलों ने टूर्नामेंट में नई ऊर्जा भर दी। सार्थक IVF सुपरनोवाज़ और प्रतीक सुपर क्वींस ने जोरदार खेल दिखाया। खिलाड़ियों की फिटनेस, टीम भावना और जज़्बा दर्शकों को खासा भाया।

वहीं ग्राउंड-2 पर गोल्डन गंगाशील ने अपने नाम के अनुरूप दमदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो जीत दर्ज की। SRMS किंग्स ने भी दो शानदार जीत के साथ दिन को सफल बनाया। लायंस और नवोदय राइज़र्स ने भी जीत की लय पकड़ी। छोटे लक्ष्य का बचाव करते हुए संकल्प सुपर स्ट्राइकर्स की फील्डिंग भी चर्चा में रही।

पहले दिन के खेल के बाद तालिका में कई टीमों ने नॉकआउट में पहुंचने की मजबूत दावेदारी पेश कर दी है। रविवार को क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल, महिला फाइनल और फैमिली टीम फाइनल खेले जाएंगे। बरेली में खेल, दोस्ती और भाईचारे का यह महाकुंभ हर किसी को अपनी ओर खींच रहा है। प्रशंसकों का उत्साह बताता है कि इस बार आईएमएपीएल-7 पहले से ज्यादा रोमांचक रहने वाला है।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार

Share this story