राजीव श्रीवास्तव ने की धुआंधार बल्लेबाजी, अमर उजाला को हराकर टाइम्स पहुंचा फाइनल में

WhatsApp Channel Join Now
राजीव श्रीवास्तव ने    की धुआंधार बल्लेबाजी, अमर उजाला को हराकर टाइम्स पहुंचा फाइनल में


लखनऊ, 08 नवम्बर (हि.स.)।

इकाना मीडिया टी-20 कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अमर उजाला ने टाइम्स आफ

इंडिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में टाइम्स आफ इंडिया के आलराउंडर

राजीव श्रीवास्तव ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 46 बाल पर 57 रन बनाये।

अमर उजाला ने पहले

बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 150 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज

शरीफ ने 11 रन का योगदान दिया। वहीं अपनी टीम में सबसे अधिक 67 रन राजीव आनंद ने बनाया।

अनुराग बाजपेयी ने 26 रन का योगदान दिया। वहीं सुधीर एक रन और अनुज तीन रन बनाकर आउट

हो गये।

टाइम्स आफ इंडिया की

शुरुआत बहुत खराब रही और सलामी बल्लेबाज अब्बास दो रन बनाकर ही पवेलियन लौट गये। वहीं

ऋषि सेंगर ने 19 रन का योगदान दिया, जबकि राजीव श्रीवास्तव ने पांच चौका व एक छक्का

के योगदान से धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 46 बाल पर 57 रन बनाये। राजीव श्रीवास्तव

ने गेंदबाजी करते हुए भी एक विकेट झटके। वहीं विवेक चौहान ने 52 रन का योगदान दिया।

टाइम्स आफ इंडिया ने चार विकेट गंवाकर ही 153 रन बना लिये और छह विकेट से सेमीफाइनल

का मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय

Share this story