आइस हॉकी : महिला वर्ग में आईटीवीपी और पुरूष वर्ग में यूटी लद्दाख रही विजेता

आइस हॉकी : महिला वर्ग में आईटीवीपी और पुरूष वर्ग में यूटी लद्दाख रही विजेता
WhatsApp Channel Join Now
आइस हॉकी : महिला वर्ग में आईटीवीपी और पुरूष वर्ग में यूटी लद्दाख रही विजेता


आइस हॉकी : महिला वर्ग में आईटीवीपी और पुरूष वर्ग में यूटी लद्दाख रही विजेता


आइस हॉकी : महिला वर्ग में आईटीवीपी और पुरूष वर्ग में यूटी लद्दाख रही विजेता


कुल्लू, 24 जनवरी (हि.स.)। आईस हॉकी एसोसियेशन आफ इंडिया, आईस हॉकी आफ लाहुल स्पिति एंव स्पिति प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान से 19 जनवरी से 24 जनवरी तक महिला वर्ग की 11वीं एंव पुरूष वर्ग की 13वीं राष्ट्रीय आईस हॉकी चैम्पियनशिप 2024 का समापन बुधवार का आईस हॉकी रिंक में हुआ।

पुरूष वर्ग में फाइनल मैच यूटी लदाख और आईटीबीपी के मध्य खेला गया जिसमें यूटी लदाख ने जीत हासिल की। यूटी लदाख ने चार गोल और आईटीवीपी की टीम ने एक गोल किया। वहीं महिला वर्ग में फाईनल मैच यूटी लदाख और आईटीबीपी के मध्य खेला गया जिसमें आईटीबीपी की टीम ने जीत हासिल की है। आईटीवीपी की टीम ने तीन गोल और यूटी लदाख ने 2 गोल किए।

महिला वर्ग में गोल्ड मैडल आईटीवीपी की टीम को, सिल्वर मैडल यूटी लदाख की टीम को और ब्रांज मैडल हिमाचल प्रदेश की टीम को दिया गया।

वहीं पुरूष वर्ग में गोल्ड मैडल यूटी लदाख और सिल्वर मैडल आईटीवीपी की टीम को दिया गया। जबकि ब्रांज मैडल आर्मी टीम को दिया गया। कोच अमित बेलबाल को एसडीएम ने सम्मानित किया। वहीं डीपीई सोनम, छेरिंग, केसंग, नवांग, छेरिंग आंगदुई, छुल्डिम, नोरबू, केसंग पदमा, छेरिंग दोरजे, सन्नी और नोरसंग को संजीवन ने सम्मानित किया। इसके अलावा रिंक मैनटेंस टीम के सदस्यों को कुंगा ने सम्मानित किया।

समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि जिलाधीश तोरूल एस रवीश ने शिरकत की। इसके साथ ही आईस हॉकी एसोसियेशन आफ इंडिया के महासचिव हरजिंद्र जींदी, सीओ आईटीबीपी बंसत कुमार नोगल, अध्यक्ष आईस हॉकी एसोसियेशन हिप्र अभय डोगरा और तहसीलदार डा कंचन ने बतौर विश्ष्ठि अतिथि शिरकत की।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story