काजा में आईस हॉकी चैम्पियनशिप शुरू, पहले दिन खेले गए तीन मैच

काजा में आईस हॉकी चैम्पियनशिप शुरू, पहले दिन खेले गए तीन मैच
WhatsApp Channel Join Now
काजा में आईस हॉकी चैम्पियनशिप शुरू, पहले दिन खेले गए तीन मैच


शिमला, 19 जनवरी (हि.स.)। आईस हॉकी एसोसियेशन आफ इंडिया, आईस हॉकी आफ लाहुल स्पिति एंव स्पिति प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान से 19 जनवरी से 24 जनवरी तक महिला वर्ग की 11वीं एंव पुरूष वर्ग की 13वीं राष्ट्रीय आईस हॉकी चैम्पियनशिप 2024 का शुभारंभ शुक्रवार को आईस हॉकी रिंक काजा में किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन तीन मैच खेले गए।

शुक्रवार को पुरूष वर्ग में आइटीबी और हिमाचल प्रदेश की टीम के मध्य पहला मैच खेला गया। आइटीबीपी की टीम ने 8 गोल किए जबकि हिमाचल प्रदेश की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई। ऐसे में पहला मैच में आइटीबीपी ने जीत लिया जबकि हिमाचल की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा।

वहीं दूसरा मैच मैच आर्मी और महाराष्ट्र के बीच खेला। ये मैच काफी रोमांचक रहा । इस मैच में आर्मी ने 33 गोल किए। जबकि महाराष्ट्र की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। वहीं पहले दिन का अंतिम मैच महिला वर्ग की यूटी लदाख और तेंलगाना टीम के मध्य खेला गया। इसमें 10 गोल यूटी लदाख ने किए। जबकि तेंलगाना ने कोई भी गोल नहीं किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि जगत सिंह नेगी ने कहा कि आईस हॉकी के प्रति जो उत्साह स्पिति वासियों में है। वे काबिले तारीफ है। यहां के खिलाड़ी प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में नाम रोशन कर रहे है। हाल ही में अंडर 18 में आईस हॉकी हिमाचल प्रदेश की टीम ने सिल्वर पदक जीत कर इतिहास रचा है। मैं पूरी टीम को तीन लाख रूपए देने की घोषणा करता हूं।

उन्होने कहा कि वे स्पिति के लोेगों के लिए नौतोड़ भूमि मुहैया करवाने के लिए प्रयासरत है। भूमिहीन लोगों को 20 बीघा तक जमीन मुहैया करवाने की फाइल राज्यपाल के पास पिछले चार महीनें से लंबित पड़ी है जैसे फाइल को मंजूरी मिलेगी। भूमिहीन लोगों को जमीन मुहैया करवाकर भविष्य समृद्ध बनाने की दिशा में बड़ा कदम होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/उज्जवल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story