श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने कहा-वानखेड़े मेरे लिए एक विशेष स्थल

WhatsApp Channel Join Now
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने कहा-वानखेड़े मेरे लिए एक विशेष स्थल


मुंबई, 1 नवंबर (हि.स.)। आईसीसी एकदिनी विश्व कप 2023 में गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह उनके लिए एक विशेष मैदान है।

आईसीसी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया जहां रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम से अपने भावनात्मक जुड़ाव के बारे में बात की।

भारतीय कप्तान ने कहा कि एक क्रिकेटर के रूप में वह आज जो कुछ भी हैं, वह अपनी सीख के कारण हैं और यह सब वानखेड़े में हुआ है।

उन्होंने कहा कि मुंबईवासी अपने क्रिकेट से प्यार करते हैं और इसकी झलक वानखेड़े स्टेडियम में देखी जा सकती है।

रोहित ने कहा, वानखेड़े एक विशेष स्थल है, मेरा सबसे अच्छा स्थल है। एक क्रिकेटर के रूप में मैं आज जो कुछ भी हूं, वह मेरी सीख के कारण है और यह सब वानखेड़े में हुआ है। इसलिए इसे कोई नहीं हरा सकता। मुंबईकर अपने क्रिकेट से प्यार करते हैं और आप देख सकते हैं वानखेड़े स्टेडियम में हलचल, यह पागलपन है। स्टेडियम में छोटे-छोटे क्षेत्र हैं, विशेष रूप से उत्तरी स्टैंड, जिसे आप जानते हैं कि वानखेड़े का सबसे प्रसिद्ध स्टैंड है, वहां जो लोग आते हैं वे सच्चे क्रिकेट प्रशंसक हैं।

भारतीय टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा की टीम फिलहाल टूर्नामेंट में एक भी मैच हारे बिना शीर्ष पर चल रही है।

इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने 87 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे भारतीय टीम 229 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी। इसके बोद मोहम्मद शमी ने चार विकेट हासिल किए, जबकि बुमराह ने तीन विकेट लेकर भारत को 100 रनों से बेहतरीन जीत दिलाई। भारतीय कप्तान को उनकी 87 रन की पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story