आईसीसी एकदिनी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचे विराट कोहली
दुबई, 22 नवंबर (हि.स.)। विश्व कप 2023 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और अग्रणी रन-स्कोरर रहे भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
नवीनतम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) वनडे रैंकिंग में, कोहली हमवतन शुभमन गिल के करीब आ गए हैं जो बल्लेबाजी वनडे चार्ट में शीर्ष पर हैं।
कोहली ने विश्व कप में 11 पारियों में 765 रन बनाकर रिकॉर्ड तोड़ दिए और अब वह गिल से 35 अंक पीछे तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
गिल के 826 अंक हैं, पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम के 824 अंक हैं, जो दूसरे स्थान पर हैं। कोहली के अब 791 अंक हैं।
विश्व कप के दौरान धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी 769 रेटिंग अंकों के साथ एक स्थान आगे बढ़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
वनडे रैंकिंग में शीर्ष चार में अब भारत के तीन बल्लेबाज हैं।
कोहली ने विश्व कप के दौरान सर्वाधिक वनडे शतक लगाने के मामले में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। रोहित ने 597 रन बनाए और वह और कोहली टूर्नामेंट के दो प्रमुख रन स्कोरर थे।
गिल, जो कुछ मैचों से चूक गए, ने विश्व कप के दौरान 354 रन बनाए और बाबर ने 320 रन बनाए। ।
दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो स्थान फिसलकर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज डेरिल मिशेल विश्व कप में अपने 552 रनों की बदौलत पांच स्थान ऊपर उठकर छठे स्थान पर पहुंच गए।
ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड नई वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में सबसे बड़ा आकर्षण हैं, जो भारत के खिलाफ विश्व कप फाइनल मुकाबले में अपने शानदार शतक और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने के बाद कुल मिलाकर 28 स्थानों की छलांग लगाकर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज नवीनतम एकदिवसीय गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने विश्व कप जीत के बाद बढ़त बनाई है।
अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चार पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए, जबकि उनके साथी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क आठ पायदान ऊपर 12वें और कप्तान पैट कमिंस सात पायदान ऊपर 27वें स्थान पर पहुंच गए।
भारत के मोहम्मद सिराज (तीसरे) और जसप्रीत बुमराह (चौथे) वनडे गेंदबाजों के लिए शीर्ष दस में बने हुए हैं, लेकिन टीम के साथी कुलदीप यादव एक स्थान गिरकर छठे स्थान पर आ गए।
आश्चर्यजनक रूप से, मोहम्मद शमी, जिन्होंने विश्व कप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज (7 पारियों में 24 विकेट) के रूप में उभरे, 648 अंकों के साथ 10 वें स्थान पर खिसक गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।