आईसीसी ने सुमति धर्मवर्धन पी.सी. को एसीयू का नया स्वतंत्र अध्यक्ष नियुक्त किया
दुबई, 30 अक्टूबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को सुमति धर्मवर्धन पी.सी. को आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) का नया स्वतंत्र अध्यक्ष नियुक्त किया है।
आईसीसी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, धर्मवर्धन, सर रोनी फ़्लैनागन की जगह लेंगे, जो 14 साल बाद इस पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। धर्मवर्धन श्रीलंका के अटॉर्नी जनरल विभाग में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के रूप में कार्य करने सहित कई तरह के अनुभव लेकर आए हैं, जिसमें वे विभिन्न कानूनी मामलों में खेल मंत्रालय सहित श्रीलंका सरकार का प्रतिनिधित्व करते हैं।
इसके अलावा, नए एसीयू अध्यक्ष ने इंटरपोल और ड्रग्स और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के साथ काम किया है, खेल में भ्रष्टाचार की जांच की है, साथ ही खेल से संबंधित अपराधों की रोकथाम अधिनियम के तहत कई जांच और अभियोजन की देखरेख की है, एक ऐसा अधिनियम जिसे तैयार करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। उन्होंने अन्य वैश्विक खेल संगठनों के साथ चर्चा और वार्ता में श्रीलंका सरकार का प्रतिनिधित्व भी किया है।
आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के स्वतंत्र अध्यक्ष एसीयू की देखरेख और नेतृत्व के लिए जिम्मेदार हैं, जिसे कार्यकारी स्तर पर महाप्रबंधक - अखंडता द्वारा प्रबंधित किया जाता है। धर्मवर्धन 1 नवंबर 2024 से इस पद पर काम करना शुरू करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।